अफगानिस्तान की सेना ने 47 आतंकियों को मार गिराया

By IANS | Updated: February 3, 2018 22:23 IST2018-02-03T22:11:31+5:302018-02-03T22:23:42+5:30

इस दौरान सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में कुख्यात मवलफी यूसुफ और मुल्ला यार मोहम्मद सहित तालिबान के चार ग्रुप कमांडर मारे गए।

47 terrorists killed by Afghanistan army | अफगानिस्तान की सेना ने 47 आतंकियों को मार गिराया

अफगानिस्तान की सेना ने 47 आतंकियों को मार गिराया

अफगानिस्तान के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पिछले 24 घंटों में कम से कम 47 आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को फारयाब प्रांत के ख्वाजा सब्जपोश जिले में 25 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया और उनके गढ़ पर कब्जा कर लिया। 

इस दौरान सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में कुख्यात मवलफी यूसुफ और मुल्ला यार मोहम्मद सहित तालिबान के चार ग्रुप कमांडर मारे गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुछ घंटों पहले खत्म हुए अभियान में 23 अन्य आतंकवादियों को गंभीर चोटें आईं हैं। 

गजनी प्रांत के अंदार और देयाक जिलों में चलाए गए अन्य तालिबान विरोधी अभियानों में सेना ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया। 

प्रांतीय प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि सेना ने इसी तरह अचिन और हासका मिंडा जिलों में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान के दौरान 13 आतंकवादियों को मार गिराया और कई अन्य आतंकवादियों को घायल कर दिया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने कहा कि सरकारी सेना सर्दियों के मौसम में आतंकवादियों को कमजोर करने के लिए उनके खिलाफ आगे भी सैन्य अभियान जारी रखेगी। अफगानिस्तान में बसंत और गर्मी के मौसम को संघर्ष का मौसम कहा जाता है।

Web Title: 47 terrorists killed by Afghanistan army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे