विश्व इतिहास में 4 मई: चार्ली चैप्लीन को मिली थी 'सर' की उपाधि, चीन ने किया था परमाणु परीक्षण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 4, 2018 14:03 IST2018-05-04T14:03:29+5:302018-05-04T14:03:29+5:30

अमरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना, जिसने 'ऑस्कर' पुरस्कार देने शुरू किए।

4 may in world history Academy of Motion Picture Arts and Sciences (AMPAS) | विश्व इतिहास में 4 मई: चार्ली चैप्लीन को मिली थी 'सर' की उपाधि, चीन ने किया था परमाणु परीक्षण

4 may in world history

साल के बाकी दिनों की तरह चार मई ने भी कई घटनाओं के कारण इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। लंदन डेली मेल का पहला संस्करण चार मई को ही प्रकाशित हुआ था और आस्कर पुरस्कार देने वाली मोशन पिक्चर्स आटर्स एकेडमी की स्थापना भी अमेरिका में चार मई के दिन ही हुई थी।

साल का यह 124वां दिन कई और महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए भी जाना जाता है। कुछ चुनींदा घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है।

1896 : लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित।

1924: पेरिस में आठवें ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत।

1945 : जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया।

1980 : कोल माइंस डे की घोषणा ।

1927: अमरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना, जिसने 'ऑस्कर' पुरस्कार देने शुरू किए।

1945 : जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया।

1959 : पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ।

1975 : 'द किड' और 'ग्रेट डिक्टेटर' जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई।

1979 : मार्गरेट थ्रैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

1980 : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने।

1983 : चीन ने परमाणु परीक्षण किया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: 4 may in world history Academy of Motion Picture Arts and Sciences (AMPAS)

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे