कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 23

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 12, 2018 08:10 IST2018-11-12T08:10:21+5:302018-11-12T08:10:21+5:30

जंगल से फैल कर पूरे शहर को अपनी चपेट में लेने वाली आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी जोर-शोर से जुटे हुए हैं और जल्द ही आग पर काबू पा लिए जाने की उम्मीद है.

23 people are dead by the fire in Paradise, california. six died in their cars | कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 23

कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 23

पैराडाइज, 12 नवंबर: अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आए 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किए, जिसके बाद भीषण आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई. स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी. जंगल से फैल कर पूरे शहर को अपनी चपेट में लेने वाली आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी जोर-शोर से जुटे हुए हैं और जल्द ही आग पर काबू पा लिए जाने की उम्मीद है. शेरिफ कोरी होनिया ने बताया, ''आज 14 और शव का पता चला, जिससे मृतकों की कुल संख्या 23 हो गई है.'' होनिया ने कहा कि दस शव पैराडाइज शहर में मिले जबकि चार शव कोंकाउ क्षेत्र में मिले.

दोनों क्षेत्र बटे काउंटी के अंतर्गत आते हैं. पैराडाइज में बचावकर्मियों को कई घंटों से शव को हटाते और उन्हें एक काले शव वाहन में रखते देखा गया. पैराडाइज में अब तक कुल 19 लोगों की जान जा चुकी है. अधिकारियों ने इस भयंकर आग को ''कैंप फायर'' कहा है. आग इस इलाके के 6,700 से ज्यादा इमारतों को तबाह कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर आवासीय भवन शामिल हैं. पूरे पैराडाइज शहर में धुआं फैला हुआ है. पूरा शहर खाली हो चुका है. 'कैलिफोर्निया ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज' के निदेशक मार्क गिलार्डुची ने बताया कि हमने जो विनाश देखा है वह वास्तव में अविश्वसनीय और काफी भयावह है. हमारी संवेदना उन सभी के साथ है जो इससे प्रभावित हुए हैं. कैलिफोर्निया के नव निर्वाचित गवर्नर गेविन न्यूजम ने आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए क्षेत्रों को सहायता प्रदान करने के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है.

Web Title: 23 people are dead by the fire in Paradise, california. six died in their cars

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे