वीडियो: चीन के अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की हुई मौत, वायरल क्लिप में खिड़कियों से कूदते दिखाई दिए लोग

By आजाद खान | Published: April 19, 2023 11:27 AM2023-04-19T11:27:29+5:302023-04-19T11:51:42+5:30

चीन के एक अस्पताल और फैक्टरी में आग लगने की अलग अलग घटनाओं में कम से कम 32 लोग झुलसकर मर गए हैं। ऐसे में अस्पताल में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों को अस्पताल की खिड़कियों पर बैठे या फिर वहां से कूदते हुए देखा गया है।

21 people died in a fire in a hospital in Fengtai district China people seen jumping from the windows viral clip | वीडियो: चीन के अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की हुई मौत, वायरल क्लिप में खिड़कियों से कूदते दिखाई दिए लोग

फोटो सोर्स: Twitter @sirajnoorani

Highlightsचीन में एक अस्पताल और फैक्टरी में आग लगने से कई लोगों की जान चली गई है। ऐसे में अस्पताल में आग लगने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोगों को अस्पताल की खिड़कियों से कूदते हुए देखा गया है।

बीजिंग:  चीन की राष्ट्रीय राजधानी बीजिंग में मंगलवार को एक अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि आग किस कारण लगी है, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है और मामले में जांच जारी है।  सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल के दाखिला भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई है और 71 लोगों को दूसरी जगहों पर ट्रांस्फर किया गया है।  

खबर में यह भी कहा गया है कि आग के लगने के कारण का पता लागया जा रहा है। इस बीच इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अस्पताल में फंसे मरीज बाहर निकलने की कोशिश करते हुए दिख रहे है। यही नहीं चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक और घटना घटी है जिसमें एक फैक्टरी में आग लगने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक अस्पताल की खिड़कियों पर कुछ लोग खड़े है। अस्पताल में आग लगने के कारण वहां मौजूद पुरुष और महिलाएं अस्पताल की खिड़कियों में आ गए है और वहां से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो के शुरुआत में एक महिला को खिड़की से कपड़े के सहारे नीचे उतरते और कूदते हुए देखा गया है। 

यही नहीं कई और लोगों को अस्पताल की खिड़कियों पर बैठे चीखते और चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में सीड़ियों के सहारे भी लोगों को नीचे आने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप के अगले हिस्से में अस्पताल के बाहर दमकल विभाग की गाड़ियों को भी दिखाया गया है।

चीन के एक फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की हुई मौत

वहीं एक दूसरी घटना में चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के जिंहुआ शहर के वुई काउंटी में एक फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर आग सोमवार को दोपहर दो बजकर चार मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) लगी थी। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही दमकल, पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे। 

‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, मंगलवार तड़के चार बजे तक आग पर काबू पा लेने के बाद दो दौर में तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया और 11 शव का पता चला। हालांकि आग किस कारण लगी है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि किसी ज्वलनशील पदार्थों के कारण यह आग लगी है। 

भाषा इनुपट के साथ 


 

Web Title: 21 people died in a fire in a hospital in Fengtai district China people seen jumping from the windows viral clip

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे