200 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से हुए रवाना, ब्रिटेन के पुर्नवास स्कीम का है ये हिस्सा

By आकाश चौरसिया | Published: October 26, 2023 02:32 PM2023-10-26T14:32:15+5:302023-10-26T14:39:53+5:30

अगस्त 2021 से काबुल में तालिबानियों का कब्जा करने के बाद, ब्रिटिश सेना के लिए काम करने वाले अधिकांश लोगों यानी 3000 से अधिक अफगान लोगों को पाकिस्तान ले जाया गया था और उनसे वादा किया गया था उन्हें ब्रिटेन में निवास के लिए स्थान दिया जाएगा। 

200 Afghan refugees leave from pakistan part of Britain resettlement scheme | 200 अफगान शरणार्थी पाकिस्तान से हुए रवाना, ब्रिटेन के पुर्नवास स्कीम का है ये हिस्सा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlights पाकिस्तान में फंसे 200 अफगान शरणार्थियों यूके पहुंच रहे हैंइस पुर्नवास के लिए खुद यूके अपने वादे के तहत काम कर रहा हैयूके ने वादे के तहत इन्हें पाकिस्तान, ईरान में कुछ दिन रोकने के लिए कहा था

लंदन: पाकिस्तान में फंसे हुए 200 अफगान शरणार्थियों को ब्रिटेन अपने चार्टर प्लेन से ले जा रहा है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान से ब्रिटेन के लिए इस व्यवस्था के तहत अफगानी नागरिक पाकिस्तान से यूके जाएंगे। यह बात मीडिया रिपोर्ट्स से निकल के आ रही है।

अगस्त 2021 से काबुल में तालिबानियों का कब्जा करने के बाद, ब्रिटिश सेना के लिए काम करने वाले अधिकांश लोगों यानी 3000 से अधिक अफगान लोगों को पाकिस्तान ले जाया गया था और उनसे वादा किया गया था उन्हें ब्रिटेन में निवास के लिए स्थान दिया जाएगा। 

हालांकि, अभी कुछ लोग पाकिस्तान में फंसे हुए हैं। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के अलावा ईरान में भी कुछ शरणार्थी फंसे हुए हैं। सभी ब्रिटेन के किए वादे यानी उन सभी को यूके का निवासी बनाए जाने की बात है। इस पर अब लग रहा है ब्रिटेन खरा उतर रहा है। 

अभी जो शरणार्थी पाकिस्तान में फंसे हुए हैं, उनके लिए चिंता की बात है, लेकिन नई जिंदगी जीने के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं। कुछ को ब्रिटेन के वीजा पर पाकिस्तान से वहां ले जाया गया है। इसमें एक मुश्किल ये आ गई है कि जिन्हें वीजा मुहैया हो चुका था, वो भी अभी वीजा की तिथि समाप्त होने के कारण पाकिस्तान में फंसे हुए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 3,250 व्यक्ति, जो यूके की पुनर्वास योजनाओं का हिस्सा हैं। वर्तमान में इस्लामाबाद, पाकिस्तान में गेस्ट हाउस और होटलों में रह रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी जो पाकिस्तान में अफगानी छात्र रह रहे हैं, उन्हें पढ़ाई की इजाजत नहीं है, न ही वो कानूनी रूप से काम कर सकते हैं। कुछ शरणार्थियों को उम्मीद थी कि पाकिस्तान में उन्हें मात्र कुछ दिन ही गुजारने हैं, लेकिन यूके की आवासीय नीति में आए बदलाव के कारण उन्हें इंतजार के साथ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: 200 Afghan refugees leave from pakistan part of Britain resettlement scheme

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे