चीन में भारी बारिश, बाढ़ से 20 लोगों की मौत, 8 लापता

By भाषा | Published: August 4, 2018 07:27 PM2018-08-04T19:27:02+5:302018-08-04T19:27:02+5:30

इस बार भारत में मानसून आने के बाद से जारी बारिश से पांच राज्यों में आई बाढ़ और वर्षा जनित घटनाओं में अब तक कम से कम 465 लोगों की मौत हो चुकी है।

20 people died in china due to heavy rainfall and 8 people missing | चीन में भारी बारिश, बाढ़ से 20 लोगों की मौत, 8 लापता

चीन में भारी बारिश, बाढ़ से 20 लोगों की मौत, 8 लापता

बीजिंग,4 अगस्त: मूसलाधार बारिश के बाद पश्चिमोत्तर चीन में आई बाढ़ में 20 लोगों की मौत हो गई है और आठ अन्य लापता हैं। सरकारी मीडिया ने आज बताया कि 8700 से अधिक मकान, कृषि भूमि, सड़कें, रेल लाइन और बिजली एवं संचार सुविधाएं बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस सप्ताह की शुरूआत में चीन में आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि शिनजियांग उईगुर स्वायत्त क्षेत्र में इस सप्ताह जहां 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं किनचेंग टाउनशिप के हामी में 31 जुलाई को भारी बारिश के बाद से आठ लोग लापता हैं। शिन्हुआ ने बताया कि एक घंटे में 110 मिमी वर्षा हुई। इलाके का पिछला सर्वोच्च रिकॉर्ड महज 52.4 मिमी था।

इस बार भारत में मानसून आने के बाद से जारी बारिश से पांच राज्यों में आई बाढ़ और वर्षा जनित घटनाओं में अब तक कम से कम 465 लोगों की मौत हो चुकी है। गृह मंत्रालय के नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) के अनुसार बाढ़ एवं बारिश के चलते महाराष्ट्र में 138, केरल में 125, पश्चिम बंगाल में 116, गुजरात में 52 और असम में 34 लोगों की मौत हुई है।

अतिवृष्टि और बारिश से महाराष्ट्र के 26, पश्चिम बंगाल में 22, असम में 21, केरल में 14 और गुजरात में 10 जिले प्रभावित हैं। एनईआरसी के अनुसार असम में 10.17 लाख लोग बारिश एवं बाढ़ से त्रस्त हैं, जिनमें से 2.17 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं।

एनईआरसी के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 टीम असम में राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। एनडीआरएफ की एक टीम में 45 कर्मी होते हैं। पश्चिम बंगाल में बारिश एवं बाढ़ से कुल 1.61 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य में एनडीआरएफ की आठ टीम तैनात की गयी हैं। गुजरात में बाढ़ एवं बारिश से प्रभावित 15,912 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में एनडीआरएफ की 11 टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

केरल में 1.43 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में 125 लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ लोग लापता हैं। दक्षिणी राज्य में राहत एवं बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ की चार टीम तैनात की गयी है, जबकि तीन टीमों को महाराष्ट्र में तैयार रखा गया है।

Web Title: 20 people died in china due to heavy rainfall and 8 people missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे