पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में राजनीतिक दल की बैठक में हुआ धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

By रुस्तम राणा | Updated: July 30, 2023 19:47 IST2023-07-30T18:58:08+5:302023-07-30T19:47:46+5:30

जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ। पुलिस ने कहा कि 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 killed, many injured in explosion at political party meeting in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में राजनीतिक दल की बैठक में हुआ धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में राजनीतिक दल की बैठक में हुआ धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

Highlightsविस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआपुलिस ने कहा कि 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

इस्लामाबाद: एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक इस्लामिक राजनीतिक दल की बैठक में हुए विस्फोट में कम से कम 30 से ज्यादा लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ।

पुलिस ने कहा कि 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने डॉन अखबार को बताया कि पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पार्टी के मीडिया सेल द्वारा जारी एक बयान में घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और केपी सरकार से हमले की जांच की मांग की। रहमान ने कहा, "अल्लाह शहीदों की संख्या बढ़ाए।" उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने जेयूआई-एफ कार्यकर्ताओं से तुरंत अस्पतालों में पहुंचने और रक्तदान करने की भी अपील की।

फुटेज में दिखाया गया कि विस्फोट के बाद घबराए हुए लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो रहे थे और घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए एम्बुलेंस आ रही थीं। बाद में, एक बड़ी पुलिस टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी। एक गवाह रहीम शाह ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब 500 से अधिक लोग सम्मेलन में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा, "हम बायन सुन रहे थे तभी एक शक्तिशाली विस्फोट ने मुझे बेहोश कर दिया।" शाह ने बताया कि जब उन्हें होश आया तो हर तरफ खून बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा, "लोग चिल्ला रहे थे और गोलियां भी चलीं।"

Web Title: 20 killed, many injured in explosion at political party meeting in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे