अफगानिस्तान: उड़ते हवाईजहाज से गिरने वाले शख्स की हुई पहचान, 19 वर्षीय जकी नेशनल युवा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे

By वैशाली कुमारी | Updated: August 20, 2021 14:27 IST2021-08-20T14:27:52+5:302021-08-20T14:27:52+5:30

काबुल हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी विमान से गिरकर अफगान राष्ट्रीय युवा टीम के फुटबॉलर जकी अनवारी की मौत हो गई है।

19-year-old Zaki was a player of the national youth football team were died in Afghanistan | अफगानिस्तान: उड़ते हवाईजहाज से गिरने वाले शख्स की हुई पहचान, 19 वर्षीय जकी नेशनल युवा फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे

19 वर्षीय युवा फुटबॉल खिलाड़ी जकी अनवारी

Highlights समाचार एजेंसियों द्वारा विमान से गिरने वालों में से एक शख्स की पहचान हो गयी हैयह शख्स 19 वर्षीय युवा फुटबॉल खिलाड़ी जकी अनवारी थेअफगान खेल महानिदेशालय ने जकी अनवारी के विमान से गिरकर मृत्यु होने की खबर की पुष्टि की है

इस्लामी कट्टरवादी संगठन तहरीके तालिबानअफगानिस्तान ने रविवार (15 अगस्त) को तख्तापलट करते हुए राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था। मुल्क के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से फरार हो गये थे। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से रविवार को उड़ान भरने वाले एक हवाईजहाज में बहुत से लोग बाहर लटक गये थे। जब विमान ऊपर हवा में पहुँचा तो कई लोग उससे नीचे गिर पड़े। विमान से गिरते हुए लोगों का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो गया था। समाचार एजेंसियों द्वारा विमान से गिरने वालों में से एक शख्स की पहचान हो गयी है। यह शख्स 19 वर्षीय युवा फुटबॉल खिलाड़ी जकी अनवारी थे। 

एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी विमान से गिरकर अफगान राष्ट्रीय युवा टीम के फुटबॉलर की मौत हो गई है। रविवार को तालिबान द्वारा राजधानी पर कब्जा किए जाने के बाद से अफगानिस्तान छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गयी थी। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुये हैं, जिनमें एयरपोर्ट पर लोगो की भीड़ दिखाई दे रही है।  लोग प्लेन के टायरो पर बैठते हुए भी देखे जा रहे हैं।

एरियाना फुटबॉल एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय युवा टीम के फुटबॉलर जकी अनवारी सोमवार को यूएसएएफ बोइंग सी-17 में बैठने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। अफगान खेल महानिदेशालय ने जकी अनवारी के विमान से गिरकर मृत्यु होने की खबर की पुष्टि की है।

अमेरिकी वायु सेना ने बुधवार को कहा कि, हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचकेआईए) पर C-17 ग्लोबमास्टर, कॉलसाइन रीच 871 फ्लाइट 640 अफगानों को ले जा रहा था, जो प्लेन की उड़ान क्षमता से पांच गुना अधिक था, इसी दौरान ये घटना हुयी। ओएसआई ने कहा कि,  "इस दुखद घटना के बारे में जांच की जा रही है। "मृतकों के परिवारों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं"।

आपको बता दें कि इस समय अफगानिस्तान में पूरी तरह से तालिबान का नियंत्रण हो चुका है। लोग डर कर अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। ऐसे में देश के नागरिक बुरी तरह से डरे हुए हैं। वह किसी तरह से अपनी जान बचा कर देश से निकलना चाहते हैं। अफगानिस्तान के एयरपोर्ट का हाल इस समय किसी बस स्टेशन की तरह हो चुका है। तालिबान द्वारा एयरपोर्ट पर गोलीबारी किये जाने की खबर भी सामने आयी है।

Web Title: 19-year-old Zaki was a player of the national youth football team were died in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे