अंकारा:तुर्की के गजियानटेप प्रांत के सहितकामिल जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भूकंप में फंसे एक 17 साल के युवक को सुरक्षित निकालते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार, युवक कई घंटों से मलबे में फंसा हुआ था और अंत में उसे जिंदा निकाला गया है।
युवक को राहतकर्मियों द्वारा सुरक्षित निकाले जाने पर उसने कहा है कि वे राहतकर्मियों का इंतजार कर रहा था और उसे बचाने के लिए उसने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है। आपको बता दें कि तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,000 के पार हो गई है।
जिंदा रहने के लिए मुझे पीना पड़ा पेशाब- अदनान
तुर्की के सहितकामिल जिले से सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को एक 17 साल के युवक को निकाला है जो 94 घंटे तक मलबे में दबा हुआ था। इस युवक का नाम अदनान मुहम्मद कोरकुत है जिसका रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अदनान एक अपार्टमेंट के मलबे में कई घंटों तक दबा हुआ था और जिंदा रहने के लिए अदनान को अपना ही पेशाब पीना पड़ा है।
इस पर बोलते हुए उसने काह है कि 'जिंदा रहने के मुझे अपनी पेशाब पीनी पड़ी और ईश्वर की दया से मैं बच गया।' अदनान को सुरक्षित निकाले जाने के बाद उसने कुछ सवालों का जवाब भी दिया है और कहा है कि वे बचावकर्मियों का इंतजार कर रहा था और वे लोग उसे बचाने भी आ गए है। उसे खुदा और बचावकर्मियों का शुक्रिया भी अदा किया है।
क्या दिखा वीडियो में
अदनान को सुरक्षित निकाले जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवको को बाहर निकालते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में जब अदनान को निकाला जा रहा था तो इस दौरान वहां उसके परिजन भी वहां मौवजूद थे। वे लोग काफी खुश थे और सभी अदनान के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे।
अदनान को सही सलामत बाहर निकालने के बाद उसने बताया कि एक कुत्ता भी वहां फंसा हुआ है। ऐसे में राहतकर्मियों ने कहा है कि वे उसे भी बचा लेंगे। आपको बता दें कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ऐसे में मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश अभी भी जा रही है।