हेग, 02 अक्टूबर:भारतीय राजदूत द्वारा यहां सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक महात्मा गांधी की दो साल तक मनाई जाने वाली 150 वीं जयंती का शुभारंभ करते हुए नीदरलैंड के चार शहरों में छह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
हेग, एमस्टर्डम, उत्रेत्ज और जोइतीरमीर शहरों में गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही लोगों को उनके चरणों में पुष्प अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इस मौके पर गांधी के प्रिय भजन भी बजाए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नीदरलैंड में नियुक्त भारत के राजदूत वेणु राजमणि, गांधी की 150 वीं जयंती पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष डाक टिकट कानेर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष आर बर्नार्ड बोट और महानिदेशक एरिक डे बीद्त्ज को एक कार्यक्रम में भेंट करेंगे।