यमनः आत्मघाती कार बम धमाके में 15 सैनिकों की मौत 

By IANS | Updated: January 30, 2018 16:10 IST2018-01-30T16:10:25+5:302018-01-30T16:10:50+5:30

यूएई समर्थित सरकारी बलों ने अलकायदा आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को कड़ा कर दिया है, जिसके बाद से वे यमन के दक्षिणी प्रांतों की सुरक्षा चौकियों पर लगातार हमले कर रहे हैं। 

15 soldiers killed from Suicide car bomb blast in Yemen | यमनः आत्मघाती कार बम धमाके में 15 सैनिकों की मौत 

यमनः आत्मघाती कार बम धमाके में 15 सैनिकों की मौत 

यमन के शाबवा प्रांत में मंगलवार को एक सैन्य जांच चौकी पर हुए आत्मघाती कार बम धमाके में 15 यमनी सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक स्थानीय सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि शाबवा प्रांत के नोखान इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी हुई कार समेत खुद को उड़ा लिया, जिसमें 15 सैनिकों की मौत हो गई।

अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे यमन में मौजूद अलकायदा की इकाई को जिम्मेदार बताया है। 

यूएई समर्थित सरकारी बलों ने अलकायदा आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को कड़ा कर दिया है, जिसके बाद से वे यमन के दक्षिणी प्रांतों की सुरक्षा चौकियों पर लगातार हमले कर रहे हैं। 

Web Title: 15 soldiers killed from Suicide car bomb blast in Yemen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे