पाकिस्तान: होली मना रहे हिन्दू छात्रों पर इस्लामी संगठन ने किया हमला, 15 छात्र हुए घायल

By भाषा | Updated: March 7, 2023 13:37 IST2023-03-07T07:22:48+5:302023-03-07T13:37:17+5:30

उधर मामले में बोलते हुए आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया है। इसके साथ पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कॉलेज के उद्यान में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी।

15 injured in clash between Hindu students Pakistan Panjab University and radical Islamic student org for stopping celebrating Holi | पाकिस्तान: होली मना रहे हिन्दू छात्रों पर इस्लामी संगठन ने किया हमला, 15 छात्र हुए घायल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोकने की खबर सामने आई है।ऐसे में विश्वविद्यालय के हिंदू छात्र और कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन के बीच झड़प की भी खबर सामने आई है।इस झड़प में 15 छात्र घायल हो गए है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्र सोमवार को एक कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा यहां पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर होली मानने से रोकने को लेकर हुए विवाद के दौरान घायल हो गए है। यह घटना सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय के “लॉ कॉलेज” में हुई है, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे। 

पूर्व अनुमति के बावजूद भी विश्वविद्यालय में नहीं मनाने दिया गया होली-दावा

मामले में बोलते हुए विश्वविद्यालय के एक छात्र और एक प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने बताया, “जैसे ही छात्र “लॉ कॉलेज” के परिसर में इकट्ठा हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई। झड़प के परिणामस्वरूप 15 हिंदू छात्र घायल हो गए। ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व अनुमति ली थी। 

मामले में पीड़ित ने क्या कहा है

खेत कुमार के हाथ में इस दौरान चोट आई है। उसने कहा कि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तब पीटा जब उन्होंने आईजेटी सदस्यों द्वारा जबरन होली मनाने से रोकने का विरोध करने के लिए कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कुमार ने कहा, “हमने आईजेटी और हमें पीटने तथा प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।” 

होली मनाने की नहीं थी इजाजत-पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता

ऐसे में मामले में जानकारी के लिए पत्रकारों द्वारा संपर्क किए जाने पर, आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया है। पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कॉलेज के उद्यान में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी। 

उन्होंने कहा, “अगर समारोह कमरे के अंदर मनाया जाता तो कोई समस्या नहीं होती।” इस पर बोलते हुए शहजाद ने कहा कि कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
 

Web Title: 15 injured in clash between Hindu students Pakistan Panjab University and radical Islamic student org for stopping celebrating Holi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे