नेपाल में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत 20 अस्पताल में भर्ती, धार्मिक समारोह से लौट रही थी बस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2022 08:10 IST2022-12-14T07:46:15+5:302022-12-14T08:10:27+5:30
कावरेपालनचोक के एसपी ने एएनआई को बताया, "धार्मिक समारोह से आए लोगों को ले जा रही बस शाम करीब 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

नेपाल में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत 20 अस्पताल में भर्ती, धार्मिक समारोह से लौट रही थी बस
Highlightsहादसा मध्य नेपाल के कावरेपालनचोक जिले में हुआ।सड़क दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
काठमांडू: मध्य नेपाल के कावरेपालनचोक जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। कावरेपालनचोक के एसपी ने एएनआई को बताया, "धार्मिक समारोह से आए लोगों को ले जा रही बस शाम करीब 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 20 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"