तुर्की में बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 12 की मौत, 4 घायल
By रुस्तम राणा | Updated: December 24, 2024 16:20 IST2024-12-24T16:20:15+5:302024-12-24T16:20:15+5:30
सीएनएन तुर्क ने विस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं उठता हुआ दिखाते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं, जबकि बाद के वीडियो में विस्फोट में इमारत का क्षतिग्रस्त धातु ढांचा दिखाया गया।

तुर्की में बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 12 की मौत, 4 घायल
अंकारा: आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की में एक विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीएनएन तुर्क ने विस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं उठता हुआ दिखाते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं, जबकि बाद के वीडियो में विस्फोट में इमारत का क्षतिग्रस्त धातु ढांचा दिखाया गया।
‼️ BREAKING: An explosion occurred at a factory producing explosives in Balıkesir Province, Turkey
— NEXTA (@nexta_tv) December 24, 2024
According to local media, 12 people were killed and three were injured. Authorities have ruled out the risk of another explosion and the possibility of sabotage. pic.twitter.com/mdRbAAzc9L
यह विस्फोट बालिकेसिर प्रांत के कावाक्ली गांव में एक फैक्ट्री में हुआ और सीएनएन तुर्क ने स्थानीय गवर्नर के हवाले से कहा कि इसमें तोड़फोड़ की कोई आशंका नहीं है। सरकार के संचार निदेशालय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई अग्निशमन दल भेजे गए तथा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इकाइयों को क्षेत्र में भेजा गया तथा जांच शुरू की गई।