तुर्की में बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 12 की मौत, 4 घायल

By रुस्तम राणा | Updated: December 24, 2024 16:20 IST2024-12-24T16:20:15+5:302024-12-24T16:20:15+5:30

सीएनएन तुर्क ने विस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं उठता हुआ दिखाते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं, जबकि बाद के वीडियो में विस्फोट में इमारत का क्षतिग्रस्त धातु ढांचा दिखाया गया।

12 killed, 4 injured in blast at explosives factory in Turkey | तुर्की में बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 12 की मौत, 4 घायल

तुर्की में बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 12 की मौत, 4 घायल

Highlightsविस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं उठता हुआ दिखाबाद के वीडियो में विस्फोट में इमारत का क्षतिग्रस्त धातु ढांचा देखा गयासरकार के संचार निदेशालय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई अग्निशमन दल भेजे गए

अंकारा: आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की में एक विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीएनएन तुर्क ने विस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं उठता हुआ दिखाते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं, जबकि बाद के वीडियो में विस्फोट में इमारत का क्षतिग्रस्त धातु ढांचा दिखाया गया।

यह विस्फोट बालिकेसिर प्रांत के कावाक्ली गांव में एक फैक्ट्री में हुआ और सीएनएन तुर्क ने स्थानीय गवर्नर के हवाले से कहा कि इसमें तोड़फोड़ की कोई आशंका नहीं है। सरकार के संचार निदेशालय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई अग्निशमन दल भेजे गए तथा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इकाइयों को क्षेत्र में भेजा गया तथा जांच शुरू की गई।
 

Web Title: 12 killed, 4 injured in blast at explosives factory in Turkey

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे