सेनेगल के अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत, परिवारों में आक्रोश, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

By भाषा | Published: May 27, 2022 11:37 AM2022-05-27T11:37:41+5:302022-05-27T11:47:29+5:30

हादसे में अपने शिशु को खोने वाले मुस्तफा सिस्से ने कहा कि वह अब तक नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं कि उनका बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा।

11 children killed in Senegalese hospital fire | सेनेगल के अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत, परिवारों में आक्रोश, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

सेनेगल के अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत, परिवारों में आक्रोश, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

Highlightsएक प्रत्यक्षदर्शी ममदौ मबाये ने बताया कि अस्पताल के अंदर की स्थिति "भयानक" थीमेयर डेम्बा डीओप के मुताबिक, अस्ताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी

तिवाउनेः अफ्रीकी देश सेनेगल में एक अस्पताल की नवजात इकाई में आग लगने से 11 शिशुओं की मौत हो गई। राष्ट्रपति मैकी सैल ने यह जानकारी दी। सैल ने बताया कि हादसे में केवल तीन शिशुओं को बचाया जा सका। उन्होंने गुरुवार से तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का आह्नान किया। आग बुधवार रात राजधानी डकार से 120 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी तिवाउने शहर के अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल में लगी।

प्रत्यक्षदर्शी ममदौ मबाये ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अस्पताल के अंदर की स्थिति "भयानक" थी, हर तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार नजर आ रहा था। वहीं, हादसे में अपने शिशु को खोने वाले मुस्तफा सिस्से ने कहा कि वह अब तक नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं कि उनका बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा।

मेयर डेम्बा डीओप के मुताबिक, अस्ताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्थानीय मीडिया ने आंतरिक मंत्री एंटोनी डियोम के हवाले से कहा कि अधिकारी अस्पताल की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेंगे। 

Web Title: 11 children killed in Senegalese hospital fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे