ब्रिटिश दस्तावेज से खुलासा, चीन के थियानमेन चौक पर मारे गये थे 10 हजार लोकतंत्र समर्थक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 09:01 IST2017-12-23T20:31:44+5:302017-12-24T09:01:05+5:30

चीन के थियानमेन चौक पर 1989 में हजारों लोकतंत्र समर्थक इकट्ठा हुए थे। कम्युनिस्ट सरकार ने प्रदर्शन का बर्बर दमन किया था।

10000 were killed in China's 1989 Tienanmen crackdown: British Archive | ब्रिटिश दस्तावेज से खुलासा, चीन के थियानमेन चौक पर मारे गये थे 10 हजार लोकतंत्र समर्थक

ब्रिटिश दस्तावेज से खुलासा, चीन के थियानमेन चौक पर मारे गये थे 10 हजार लोकतंत्र समर्थक

हाल ही में सामने आये ब्रिटिश सरकार के एक कूटनीतिक दस्तावेज के अनुसार चीन में जून 1989 में थियानमेन चौक पर हुए लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के दमन के दौरान कम से कम 10 हजार लोग मारे गये थे। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर बर्बर बलप्रयोग किया था। उस समय चीन में ब्रिटिश राजदूत एलन डोनाल्ड थे। डोनाल्ड ने ब्रिटेन को भेजे टेलीग्राम में लिखा था, "कम से कम 10 हजार लोग मारे गये हैं।" ब्रिटेन के नेशनल आर्काइव ने ये दस्तावेज करीब 28 साल बाद सार्वजनिक किया है। समाचार एजेंसी एएपफी ने इस टेलीग्राफ को देखने की पुष्टि की है। 

डोनाल्ड ने ये टेलीग्राम पांच जून 1989 को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के दमन के एक दिन बाद भेजा था। डोनाल्ड द्वारा बतायी गयी मृतकों की संख्या पिछले अनुमानों से काफी ज्यादा है। आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट में थियानमेन चौक के प्रदर्शन के दमन में कुछ सौ से कुछ हजार लोगों के मारे जाने की बात कही जाती रही थी। दस्तावेज के सामने आने के बाद फ्रांसीसी चीन विशेषज्ञ ज्यां-पियरे कैबेस्टन ने कहा कि उन्हें ब्रिटिश दावा भरोसेमंद लगता है। पियरे ने ध्यान दिलाया कि हाल ही में एक अमेरिकी दस्तावेज में भी लगभग ऐसा ही दावा किया गया था। कैबेस्टन हॉन्गकॉन्ग की बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी में प्रोफसर हैं।

पियरे थियानमेन चौक के प्रदर्शन के पहले चीन की राजधानी बीजिंग में मौजूद थे। उनके अनुसार बीजिंग की जनसंख्या को देखते हुए ये संख्या बहुत बड़ी नहीं लगती। डोनाल्ड के अनुसार तीन-चार जून 1989 की रात को करीब सात हफ्तों से जारी लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन पर सैन्य कार्रवाई की गयी थी। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने बहुत बर्बरतापूर्वक लोकतंत्र की मांग का दमन किया था। डोनाल्ड के अनुसार चीनी सेना ने आम नागरिकों पर गोलियों की बौछार कर दी थी। 

Web Title: 10000 were killed in China's 1989 Tienanmen crackdown: British Archive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन