यहां सरेआम हजारों के बीच 10 लोगों को दी गई फांसी, देखने के लिए सोशल मीडिया पर भेजा गया था निमंत्रण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 12:44 IST2017-12-19T12:40:55+5:302017-12-19T12:44:32+5:30

वीडियो वायरल होने पर इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है। 

10 people sentenced to death in China world news hindi | यहां सरेआम हजारों के बीच 10 लोगों को दी गई फांसी, देखने के लिए सोशल मीडिया पर भेजा गया था निमंत्रण

10 people sentenced

चीन के स्टेडियम में सार्वजनिक ट्रायल के बाद शनिवार को 10 लोगों को फांसी दी गई। फांसी देते वक्त इस स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। फांसी पर लटकाए गए लोग नशीले पदार्थों की तस्करी, बिक्री, हत्या और डकैती जैसे अपराध को अंजाम देते थे। सरेआम इस तरह फांसी देने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है।

 खबरों की मानें तो चीन के गुआंगडोंग में 12 आरोपियों पर 2014 से पब्लिक ट्रायल चलाया गया था।  दोनों पक्षों को सुनने के बाद 10 आरोपियों को फांसी दी गई , जबकि 2 आरोपियों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया।  इतना ही नहीं फांसी की सजा देने के ठीक 4 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए इस सजा को देखने के लिए लोगों को निमंत्रण भी भेजा गया था। फांसी के वक्त तकरीबन 14 हजार लोग उस स्टेडियम में मौजूद थे। आरोपियों को पुलिस के ट्रकों के पीछे स्टेडियम में लाया गया। हर आरोपी के साथ चार पुलिसवाले मौजूद थे। 

इस सार्वजनिक मुकदमे और फांसी की ऑनलाइन वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी की गई है। लुफेंग शहर पीपुल्स अदालत ने पिछले हफ्ते ही सार्वजनिक घोषणा कर नागरिकों को ‘ओपन-एयर स्टेडियम ट्रायल’ में बैठने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस अदालत की कार्यवाही की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है। 

Web Title: 10 people sentenced to death in China world news hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे