अमेरिका में पेलेट गन से स्कूल में मारी गईं गोलियां, 10 छात्र घायल, हमलावर का पता नहीं

By भाषा | Updated: April 26, 2019 10:22 IST2019-04-26T10:22:30+5:302019-04-26T10:22:30+5:30

10 elementary school students were shot by someone with pellet gun | अमेरिका में पेलेट गन से स्कूल में मारी गईं गोलियां, 10 छात्र घायल, हमलावर का पता नहीं

दक्षिणी जॉर्जिया राज्य में एक प्राथमिक स्कूल पर पेलेट गन से चली गोलियों के कारण 10 छात्र घायल हो गए।

मियामी, 26 अप्रैल (एएफपी) अमेरिका के दक्षिणी जॉर्जिया राज्य में एक प्राथमिक स्कूल पर पेलेट गन से चली गोलियों के कारण 10 छात्र घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने जंगल वाले इलाके की ओर से बच्चों के खेल के मैदान पर गोलियां चलाईं। इस घटना से डेकाब काउंटी के ‘विनब्रूक एलीमेंट्री’ स्कूल में अफरातफरी मच गई। 11 वर्षीय छात्र सालेब एडमनसन ने स्थानीय न्यूज डब्ल्यूएसबी-टीवी 2 को बताया, ‘‘हर कोई घबरा गया।

लोगों ने पहले सोचा कि यह अभ्यास होगा, लेकिन फिर कुछ मिनटों बाद हमने देखा कि एम्बुलेंस, पुलिस अधिकारी भागते हुए हमारे पास आ रहे हैं।’’ स्कूल की प्रवक्ता पोर्टिया किर्कलैंड ने बताया कि छात्रों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: 10 elementary school students were shot by someone with pellet gun

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे