जर्मन समाचार चैनल कंपनी ड्यूश वेल के 10 संवाददाताओं ने छोड़ा अफगानिस्तान

By भाषा | Updated: September 10, 2021 16:28 IST2021-09-10T16:28:40+5:302021-09-10T16:28:40+5:30

10 correspondents of German news channel company Deutsche Weil left Afghanistan | जर्मन समाचार चैनल कंपनी ड्यूश वेल के 10 संवाददाताओं ने छोड़ा अफगानिस्तान

जर्मन समाचार चैनल कंपनी ड्यूश वेल के 10 संवाददाताओं ने छोड़ा अफगानिस्तान

बर्लिन, 10 सितंबर (एपी) जर्मन अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कंपनी ‘ड्यूश वेल’ (डीडब्ल्यू) ने कहा है कि उसके 10 संवाददाता अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान की ओर रवाना हो गए हैं। इससे पहले कंपनी अपने संवाददाताओं को हवाई मार्ग से काबुल से बाहर निकालने असफल रही थी।

ड्यूश वेल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक महिला संवाददाता समेत उसके पत्रकार बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान से निकलने में सफल रहे। कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया कि संवाददाता कैसे निकले लेकिन यह स्पष्ट किया गया कि बहुत से कारणों की वजह से हवाई मार्ग से उन्हें निकालना संभव नहीं हो सका था।

पत्रकारों का समूह कई दिन तक काबुल हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहा था। ड्यूश वेल के महानिदेशक पीटर लिम्बर्ग ने इसके लिए जर्मन और कतर सरकार को धन्यवाद दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 correspondents of German news channel company Deutsche Weil left Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे