Video: अमित शाह की रैली में CAA का विरोध कर रहे युवक की पिटाई, मंच से लगवाए 'भारत माता की जय' के नारे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2020 09:41 IST2020-01-27T09:41:32+5:302020-01-27T09:41:32+5:30
मंच से यह सब देखकर अमित शाह ने सुरक्षाकर्मियों से बचाने की अपील की। इस दौरान रैली में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद शाह ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए।

दिल्ली के बाबरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (एएनआई)
गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी सभा में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे युवक पर हमला हो गया। लोगों ने उसे जमीन पर गिराकर लोहे की कुर्सियों से पिटाई की। मंच से यह सब देखकर अमित शाह ने सुरक्षाकर्मियों से बचाने की अपील की। इस दौरान रैली में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद शाह ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
अमित शाह की रैली में CAA का विरोध करने पर एक युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोहे की कुर्सियां उठाकर मारी।
— Utkarsh Kumar Singh (@UtkarshSingh_) January 26, 2020
अमित शाह ने युवक को सकुशल बाहर निकालने की अपील की लेकिन साथ ही लोगों से ये भी कहा कि पीछे मत देखिए, कुछ भी नहीं हुआ, युवक की पिटाई के बाद 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए। pic.twitter.com/9LQmAW1IMk
रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के बाबरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने सीएए का विरोध जताने की कोशिश की। इससे वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। इस बीच अमित शाह ने सिक्योरिटी को उस युवक को सही सलामत वहां से ले जाने का निर्देश दिया। शांति बनाए रखने के लिए शाह ने कहा कि पीछे मत देखिए, कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने युवक की पिटाई के बाद 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए।
आपको बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान हैं। इस चुनाव में बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून को मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। शाहीन बाग में जारी सीएए विरोधी प्रदर्शन पर भी निशाना साधा जा रहा है। एक चुनावी सभा में अमित शाह ने यहां तक कह दिया कि 'ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।' शाह ने कहा, "भाजपा उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा।"
आपको बता दें कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में दिसंबर मध्य से बड़ी संख्या में महिलाएं संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ धरना दे रही हैं।