Sachin Pilot vs Amit Malviya: अमित मालवीय पर सचिन पायलट का पलटवार, कहा-गलत आंकड़े पेश मत कीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2023 11:37 AM2023-08-16T11:37:45+5:302023-08-16T11:39:05+5:30

Sachin Pilot vs Amit Malviya: सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मालवीय ने दावा किया था कि राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायु सेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिनसे पांच मार्च, 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर बमबारी की गयी थी।

‘Wrong facts’ Sachin Pilot after Amit Malviya claims his father dropped ‘bombs’ on Mizoram in 1966 see video | Sachin Pilot vs Amit Malviya: अमित मालवीय पर सचिन पायलट का पलटवार, कहा-गलत आंकड़े पेश मत कीजिए

file photo

Highlightsसचिन के पिता राजेश पायलट द्वारा मार्च 1966 में मिजोरम में वायु सेना के पायलट के रूप में बम गिराने का दावा किया गया था।पूर्वोत्तर में अपने ही लोगों पर हवाई हमले करने वालों को सम्मान दिया।भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे।

Sachin Pilot vs Amit Malviya: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के उसे दावे पर पलटवार किया, जिसमें सचिन के पिता राजेश पायलट द्वारा मार्च 1966 में मिजोरम में वायु सेना के पायलट के रूप में बम गिराने का दावा किया गया था।

सचिन पायलट ने कहा कि तथ्य और तारीखें गलत हैं, क्योंकि उनके पिता को उस वर्ष अक्टूबर में वाय सेना में नियुक्त किया गया था। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मालवीय ने दावा किया था कि राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायु सेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिनसे पांच मार्च, 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर बमबारी की गयी थी।

मालवीय ने कहा था, ‘‘बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री बने। यह स्पष्ट है कि इंदिरा गांधी ने पुरस्कार के रूप में राजनीति में जगह दी, पूर्वोत्तर में अपने ही लोगों पर हवाई हमले करने वालों को सम्मान दिया।’’ मालवीय पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा, ‘‘आपके पास गलत तारीखें, गलत तथ्य हैं...हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे।

लेकिन वह 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर, न कि जैसा कि आप दावा कर रहे हैं, पांच मार्च 1966 को मिजोरम पर।’’ पायलट ने ‘एक्स’ पर उनके पिता राजेश पायलट के 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का प्रमाण भी साझा किया।

Web Title: ‘Wrong facts’ Sachin Pilot after Amit Malviya claims his father dropped ‘bombs’ on Mizoram in 1966 see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे