Women’s Day 2020: भारतीय रेल मंत्रालय ने शेयर की महिला कुलियों की तस्वीर, वरुण धवन बोलें-ये हैं कुली नंबर 1
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 08:13 IST2020-03-05T08:13:43+5:302020-03-05T08:13:43+5:30
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले भारतीय रेलवे ने तीन महिला कुलियों और पोर्टरों की तस्वीर साझा की है. इन तस्वीरों में रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिला कुली शानदार तरीके से काम करती दिख रही हैं.

ये तस्वीरें भारतीय रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) से कुछ दिन पहले भारतीय रेल मंत्रालय ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक ट्वीट किया है। भारतीय रेलवे ने महिलाओं को सलाम करते हुए कुछ खास तस्वीरें पेश की है जो यह दिखा रही है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। तस्वीरों में भारत के विभिन्न स्टेशनों में महिलाएं कुली का काम करती दिख रही हैं जो सिर्फ पहले पुरुषों के हिस्से ही था। इन तस्वीरों में महिलाएं जेंडर बैरियर को तोड़ते दिख रही हैं। महिलाओं के इस जज्बे को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी सराहा है।
Working for Indian Railways, these lady coolies have proved that they are second to none !!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 4, 2020
We salute them !! pic.twitter.com/UDoGATVwUZ
भारतीय रेलवे ने तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय रेलवे के लिए काम करते हुए, इन महिला कुलियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं! हम उन्हें सलाम करते हैं। इस ट्वीट की कई लोग तारीफ कर रहे हैं जिसमें वरुण धवन भी शामिल हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने महिला कुलियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हैं कुली नंबर 1'। अपने ट्वीट में उन्होंने महिला कुलियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हैं #कुली नंबर 1'
वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है। ये फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं। इससे पहले भी डेविड धवन, गोविंदा और करिश्मा कपूर के साथ 'कुली नंबर 1' बना चुके हैं। 1995 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
Yeh hain #coolieno1https://t.co/sZyr6WpdYf
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 4, 2020
महिला दिवस को लेकर रेलवे ने किया खास इंतजाम
8 मार्च को भारतीय रेलवे एक खास मुकाम को छूने जा रहा है। बेंगलुरु से मैसूर जाने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस की कमान पूरी तरह महिला क्रू संभालेंगी। इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है। एक रेल को चलाने के लिए लोको पायलट यानि जो रेल चलाते हैं, गार्ड, और टिकट निरीक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। पटरी पर रेल की पूरी कमान लोको पायलट और गार्ड के बीच होती है। राज्य रानी में एक्सप्रेस में फिलहाल महिला लोको पायलट ने अभ्यास शुरू कर दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके कहा, महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेंगलुरु और मैसूरु के बीच राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन को सभी महिला कर्मचारियों द्वारा चलाया गया।