जब पीएम मोदी ने उड़ाया था 'नींबू-मिर्च' का मजाक, बताया था अंधविश्वास, आज BJP कर रही है वाहवाही

By पल्लवी कुमारी | Published: October 11, 2019 05:20 PM2019-10-11T17:20:51+5:302019-10-11T17:20:51+5:30

राजनाथ सिंह ने दशहरा के अवसर पर मंगलवार (9 अक्टूबर) फ्रांस के मेरिग्नाक में एक समारोह में राफेल की 'शस्त्र पूजा' की। पूजा के दौरान राजनाथ ने इस पर ‘ओम’ लिखा। उन्होंने दो सीट वाले विमान पर उड़ान भरने से पहले फूल और नारियल भी चढ़ाये।

When PM Modi mocked 'Lemon' says superstition video goes viral after rajnath rafale shastra puja | जब पीएम मोदी ने उड़ाया था 'नींबू-मिर्च' का मजाक, बताया था अंधविश्वास, आज BJP कर रही है वाहवाही

जब पीएम मोदी ने उड़ाया था 'नींबू-मिर्च' का मजाक, बताया था अंधविश्वास, आज BJP कर रही है वाहवाही

Highlightsपीएम मोदी ने 2017 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर कथित अंधविश्वास के कारण नोएडा न आने को लेकर निशाना साधा था। पीएम मोदी के इस बयान वाले वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा के अवसर पर मंगलवार (9 अक्टूबर) को पेरिस में पहला राफेल लड़ाकू विमान की 'शस्त्र पूजा' की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। राफेल 'शस्त्र पूजा' की विपक्ष ने जमकर आलोचना की। कांग्रेस नेताओं राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा और राफेल शस्त्र पूजन को ड्रामा बताया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि बीजेपी पर रक्षा खरीद को राजनीतिक रंग दे रही है। बीजेपी राफेल 'शस्त्र पूजा' को भारत की संस्कृति बता रही है। लेकिन खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में मेट्रो रेल के उद्घाटन के दौरान एक सभा में इस तरह के अंधविश्वास का मजाक उड़ाया था। 

पीएम मोदी के 2017 के उस वीडियो को सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने भी शेयर किया है। प्रशांत भूषण ने वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। 

वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं,"आपने देखा होगा कि एक मुख्यमंत्री ने कार खरीदी, किसी ने कार के रंग के संबंध में कुछ बता दिया तो उन्होंने कार के ऊपर नींबू, मिर्च और जाने क्या-क्या रख दिया। (हंसते हुए) मैं आधुनिक युग की बात कर रहा हूं। ये लोग देश को क्या प्रेरणा देंगे। ऐसे लोग सार्वजनिक जीवन का बहुत अहित करते हैं।" 

पीएम मोदी ने 2017 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर कथित अंधविश्वास के कारण नोएडा न आने को लेकर निशाना साधा था। पीएम मोदी के इस बयान वाले वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है। पीएम मोदी 2017 में मेजेंटा लाइट मेट्रो का उदघाटन करने गए थे। 

Web Title: When PM Modi mocked 'Lemon' says superstition video goes viral after rajnath rafale shastra puja

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे