जब 90 साल की दादी ने चलाना शुरू किया लैपटॉप, जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे कमेंट्स

By स्वाति सिंह | Published: September 30, 2020 10:09 AM2020-09-30T10:09:40+5:302020-09-30T10:09:40+5:30

अरुण थॉमस नाम के एक रेडिट यू़जर ने मैरी मैथ्यू नाम की दादी के अखबार पढ़ने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करने की तस्वीरें साझा की।

When 90-year-old grandmother started running laptop, won the hearts of people, such comments on social media | जब 90 साल की दादी ने चलाना शुरू किया लैपटॉप, जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे कमेंट्स

लैपटॉप के साथ दादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं।

Highlights90 वर्षीय दादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दादी लैपटॉप पर ई-पेपर पढ़ना सीख रही हैं।

तृश्शूर: केरल के तृश्शूर जिले की एक 90 वर्षीय दादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस तस्वीर में दादी लैपटॉप पर ई-पेपर पढ़ना सीख रही हैं। उनके इस सीखने के अंदाज को सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है  इसके साथ ही उन्हें खूब सराहना मिली है। 

लैपटॉप के साथ दादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं। दरअसल, अरुण थॉमस नाम के एक रेडिट यू़जर ने मैरी मैथ्यू नाम की दादी के अखबार पढ़ने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करने की तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, "मेरी दादी 90 वर्ष की उम्र में ई-अखबार पढ़ने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करना सीख रही हैं। मुझे लगता है कि परिवर्तन को स्वीकार करने और उनके अनुकूल होने की उनकी इच्छा वास्तव में प्रशंसनीय है।”

उन्होंने आगे लिखा, 'वह Obituary से पढ़ना शुरू करती हैं और एक सप्ताह में मरने वाले लोगों के बारे में देखती हैं। वह पिछले एक महीने से ऑनलाइन समाचार पढ़ रही हैं, धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से सीख रही हैं। हमें कोविड -19 के डर से न्यूज़पेपर को बंद करना पड़ा और वह अखबार पढ़ना पसंद करती है। इसलिए, यह एकमात्र तरीका था।'

दादी का ये उत्साह देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'कमाल है कि वह अब यह सीख रही है और वह वास्तव में सुपर स्वस्थ और खुश दिख रही है!" दादी ने साबित कर दिया एज इज जस्ट नंबर! 

Web Title: When 90-year-old grandmother started running laptop, won the hearts of people, such comments on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे