रात में खिड़की तोड़ कर दूसरे शख्स के साथ भागी पत्नी, पति ने पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने का किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 16:10 IST2021-12-28T16:10:21+5:302021-12-28T16:10:42+5:30

पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने घर से भागी पत्नी का पता लगाने वाले के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। शख्स ने इसका ऐलान फेसबुक पर किया। जानिए क्या है पूरा मामला...

West Bengal wife runs away husband offers Rs 5000 on social media as reward to get her back | रात में खिड़की तोड़ कर दूसरे शख्स के साथ भागी पत्नी, पति ने पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने का किया ऐलान

दूसरे शख्स के साथ भागी पत्नी, पत्नी ने पता लगाने के लिए इनाम की घोषणा की (फाइल फोटो)

Highlightsपत्नी के दूसरे शख्स के साथ भागने का आरोप, पति ने पता लगाने के लिए इनाम की घोषणा की।पति ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पत्नी और बच्चे की तलाश की गुजारिश की है।पति के वह काम के सिलसिले में हैदराबाद में था, इसी दौरान पत्नी बच्चे को लेकर दूसरे शख्स के साथ भाग गई।

कोलकाता: एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे का पता लगाने वालों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी बच्चे के साथ घर की खिड़की तोड़कर भाग गई। यह सबकुछ उस समय हुआ जब शख्स काम के लिए हैदराबाद में था। पत्नी के कथित तौर पर भागने की यह घटना पश्चिम बंगाल के पिंगला गांव की है।

पेशे से बढ़ई का काम करता है पति

पति पेशे से बढ़ई का काम करता है और पिछले कुछ दिनों से पत्नी और बच्चे की तलाश में भटक रहा है। आखिरकार हताश होकर उसने फेसबुक पर अपनी पत्नी और बच्चो को तलाश कर लाने के लिए 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की।

शख्स ने फेसबुक पर लिखा, 'यह महिला और बच्चा 9 दिसंबर से लापता हैं। इन्हें जो भी देखता है, कृपया मुझे सूचित करे। इनका पता लगाने वाले शख्स को 5000 रुपये इनाम दिया जाएगा।' हालांकि, अभी तक शख्स को सोशल मीडिया से भी कुछ खास मदद नहीं मिल सकी है।

शख्स के अनुसार पत्नी के घर छोड़कर जाने की जानकारी उसे 9 दिसंबर को मिली जब काम के लिए हैदराबाद में था। इसके बाद वह अगले दिन अपने घर लौट आया। वही, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं शख्स का कहना है कि उसने पुलिस को सबकुछ विस्तार से बताया था।

पति का आरोप- दूसरे मर्द के साथ भागी पत्नी

पूरी घटना का विवरण स्पष्ट नहीं है, हालांकि पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ऐसे दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई है। पति के आरोपों के अनुसार दूसरे मर्द ने उसकी पत्नी को मोबाइल फोन भी दिया था जिससे रात भर दोनों की छुपकर बातचीत होती थी। 

शख्स के आरोपों के अनुसार 9 दिसंबर की रात एक बिना नंबर की नैनो कार इलाके में आई और उसे शक है कि उनकी पत्नी उसी गाड़ी में सवार होकर भागी है। पति ने कहा कि पत्नी के अकेले खिड़की को तोड़ना संभव नहीं था और इसलिए संभव है कि वह जिसके साथ भागी है, उसी ने खिड़की तोड़ने में मदद की हो।

पति के अनुसार उसकी पत्नी घर से पैसे, जेवर, वोटर-आईडी, आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तक अपने साथ ले गई है। पति के अनुसार उसकी पत्नी और बच्चे उसके माता-पिता के साथ रहते थे।

रिपोर्ट के अनुसार उसकी पत्नी पहले भी भाग चुकी है। हालांकि पति का कहना है कि उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि पत्नी ने पहले क्या किया है और वह अपनी पत्नी और बच्चे के लौटने का इंतजार कर रहा है। पति ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वे वापस आएं, मैं उनके साथ रहना चाहता हूं।'

Web Title: West Bengal wife runs away husband offers Rs 5000 on social media as reward to get her back

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे