Video: CM ममता बनर्जी ने स्टॉल में बनाई पानी पुरी, अपने हाथों से आलू भरकर इमली पानी में डूबाया फिर लोगों को परोसा ‘फुचका’, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: July 13, 2022 07:48 IST2022-07-13T07:43:07+5:302022-07-13T07:48:30+5:30

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दार्जिलिंग के दौरे के दौरान एक स्टॉल पर पानी पुरी बनाया है और वहां मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को परोसा है। सीएम ममता ने खुल पानी पुरी में आलू भरे और इमली वाली पानी डूबाकर सबको दिया है।

west bengal tmc head cm mamta banerjee made pani puri in darjeeling stall fill potato dipped with imli water puchkas viral video | Video: CM ममता बनर्जी ने स्टॉल में बनाई पानी पुरी, अपने हाथों से आलू भरकर इमली पानी में डूबाया फिर लोगों को परोसा ‘फुचका’, वीडियो वायरल

Video: CM ममता बनर्जी ने स्टॉल में बनाई पानी पुरी, अपने हाथों से आलू भरकर इमली पानी में डूबाया फिर लोगों को परोसा ‘फुचका’, वीडियो वायरल

Highlightsपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पानी पुरी बनाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से पानी पुरी बनाया और लोगों को परोसा है। इससे पहले सीएम ममता मोमो और चाय भी बना चुकी है।

Mamata Banerjee Panni Puri Viral Video: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) द्वारा रास्तें में पानी पुरी बनाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को टीएमसी की अधिकारिक ट्विटर हैंडिल द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि वह कैसे पानी पुरी बना रही है और वहां मौजूद लोगों को परोस रही है। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी अलग-अलग जगहों पर मोमो और चाय भी बनाया है। ममता बनर्जी का यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। 

सीएम ममता बनर्जी ने बनाया पानी पुरी

टीएमसी की अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दार्जिलिंग के एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं की ओर से संचालित एक स्टॉल पर गई और वहां के मालिक से "पर्यटक के रूप में आए मेहमान" के लिए ‘फुचका’ यानी पानी पुरी परोसने को कहा। 

इसके बाद देखा गया कि सीएम ममता खुद पानी पुरी उठाई और उसे तैयार करने के बाद वहां मौजूद बच्चों को परोसने लगी। उन्होंने अपने हाथों से खस्ता खोखली पूरी में आलू भरा और इमली के पानी में डुबो कर लोगों को परोसने लगी। 

इस तरीके से सीएम ममता ने वहां मौजूद कई लोगों को ‘फुचका’ यानी पानी पुरी को खिलाया था। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पानी पुरी को ‘फुचका’ कहा जाता है। यह वीडियो मंगलवार 12 जुलाई का है। 

टीएमसी ने क्या ट्वीट किया 

इस वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए टीएमसी ने कहा, "हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एसएचजी की ओर से संचालित खाने के स्टॉल ‘संडे हाट’ पहुंची। कड़ी मेहनत के लिए महिलाओं के प्रति अपनी प्रशंसा दिखाते हुए उन्होंने बंगाल की पसंदीदा फुचका की तैयारी में उनका साथ दिया और उत्साही बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता भी खिलाया।"

सीएम ममता है दार्जिलिंग दौरे पर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग (Darjeeling) के दौरे पर है। आपको बता दें कि गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण था। इस शपथ ग्रहण की एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए वह यहां आई हुई है। उनका आज भी एक प्रोग्राम है और वहां भी वह शामिल होने वाली है। 

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने अपने पिछले दार्जिलिंग दौरे में लोकप्रिय तिब्बती डिश ‘मोमो’ बनाया था। इसके बाद उन्हें दीघा से कोलकाता आते समय रास्ते में एक स्टॉल पर चाय भी बनाते हुए देखा गया था। इसके बाद अब उन्होंने पानी पुरी बनाई है। 

Web Title: west bengal tmc head cm mamta banerjee made pani puri in darjeeling stall fill potato dipped with imli water puchkas viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे