'हाथ में हाथ और साथ में सेल्फी', इस बुजुर्ग कपल की तस्वीर ने जीता इंटरनेट पर सबका दिल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2019 11:16 IST2019-10-15T11:16:06+5:302019-10-15T11:16:06+5:30

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को हजारों लाइक्स और हजारों बार शेयर किए गए हैं। तस्वीर ग्यारह अक्टूबर को शेयर किया गया है।

West Bengal older couple hold hands and click selfie picture goes viral on internet | 'हाथ में हाथ और साथ में सेल्फी', इस बुजुर्ग कपल की तस्वीर ने जीता इंटरनेट पर सबका दिल 

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ये तस्वीर फोटो ऑफ द डे था।पूजा पंडाल में ही लोगों ने इनकी तस्वीर खींच कर फेसबुक पर पोस्ट की जो वायरल हो गया। 

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। ये कपल हाथों में हाथ लेकर सेल्फी लेते दिख रहे हैं। ये कपल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। तस्वीर दुर्गा पूजा के वक्त की है। ये कपल इसी अंदाज में कोलकाता के हर पूजा पंडाल में दिखा। वायरल हो रही तस्वीर में बुजुर्ग ने धोती कुर्ता पहना है और महिला ने साड़ी पहनी है। इन तस्वीर को अंजन बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट शेयर किया है। 

अंजन बनर्जी ने तस्वीर शेयर कर लिखा, प्रेम? सेल्फी? पूजा में पंडाल में घूमना! प्यार की कोई सीमा नहीं होती। बस दो लोग जब तक चाहे आपस में साथ रह सकते हैं। 

इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों का कहना है कि ये तस्वीर फोटो ऑफ द डे था। ये दोनों कपल साथ में सेल्फी लेते भी दिख रहे थे। पूजा पंडाल में ही लोगों ने इनकी तस्वीर खींच कर फेसबुक पर पोस्ट की जो वायरल हो गया। 

Web Title: West Bengal older couple hold hands and click selfie picture goes viral on internet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे