स्टेज पर जयमाल के समय अचानक कबड्डी खेलने लगी दुल्हन, फिर दूल्हे ने किसी तरह किया कंट्रोल, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 25, 2021 10:59 IST2021-07-25T10:57:02+5:302021-07-25T10:59:48+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आफ अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । इस वीडियो में दुल्हन जयमाला के समय कबड्डी खेलना शुरू कर देती है ।

wedding video of bride playing kabaddi with groom goes viral funny video | स्टेज पर जयमाल के समय अचानक कबड्डी खेलने लगी दुल्हन, फिर दूल्हे ने किसी तरह किया कंट्रोल, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजयमाल स्टेज पर दुल्हन ने खेला कबड्डीपूरे स्टेज पर दूल्हे को जयमाला लेकर दौड़ाया अंत में दूल्हे के दोस्तों की मदद से जयमाला की रस्म संपन्न हुई

मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है । सोशल मीडिया पर इऩ दिनों शादी के वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं । कभी-कभी तो ये वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि इन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी तो कभी ये वीडियो आपकी आंखें नम कर देते हैं । अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें दुल्हन अचानक स्टेज पर कबड्डी खेलने लगती है । 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला की रसम चल रही थी  । दूल्हा दुल्हन स्टेज पर थे । दुल्हन ने दूल्हे को माला पहना दी लेकिन जैसे ही दूल्हे ने माला पहनाने की कोशिश की वैसे ही दुल्हन पीछे हटने लगती है फिर दूल्हा एक कदम आगे बढ़ता है तो दुल्हन बहुत पीछे होकर स्टेज पर तेजी से चलने लगती है । दूल्हा भी पीछे-पीछे चलता है । दुल्हन फिर स्टेज पर दौड़ने लगती है । दूल्हा भी माला पहनाने के लिए दुल्हन के पीछे-पीछे भागता है लेकिन सोफे के पीछे चली जाती है ।इसपर दूल्हे के दोस्त सोफे को  हटा देते हैं । बड़ी मुश्किल से दुल्हन दूल्हे के सामने रूकती है और फिर वह जय माला पहना पाता है । 

सोशल मीडिया पर लोगों के वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग न सिर्फ इसे एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इसपर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं । इस वीडियो को मनीष मिश्रा नाम के शख्स ने शेयर किया है । इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा यूं तो यह जयमाला का दृश्य पर दुल्हन की हरकत को देख कर लगता है कि वह कबड्डी खेलने के इरादे से आई थी दूल्हे के दोस्तों का धन्यवाद जिन्होंने जयमाला संपन्न करवाने में मदद की । इस वीडियो को अब तक 17000 बार से ज्यादा दिखा जा चुका है।
 

Web Title: wedding video of bride playing kabaddi with groom goes viral funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे