Watch: सामने से आ रही थी ट्रेन... बेफ्रिक होकर पटरी पर चल रहा था शख्स, अचानक ट्रेन से उतरा लोको पायलट; फिर...

By अंजली चौहान | Updated: July 25, 2024 15:46 IST2024-07-25T15:43:13+5:302024-07-25T15:46:04+5:30

Viral Video:शख्स को ट्रेन को फ्लाइंग किस देते और उसे रोकने की कोशिश करते देखा गया। जैसे ही क्लिप चलती है, लोको पायलट द्वारा कई बार हॉर्न बजाने के बाद वह आदमी ट्रैक से दूर चला जाता है।

Watch Train was coming from the front man was walking on the track loco pilot got down from train and slaps video viral | Watch: सामने से आ रही थी ट्रेन... बेफ्रिक होकर पटरी पर चल रहा था शख्स, अचानक ट्रेन से उतरा लोको पायलट; फिर...

Watch: सामने से आ रही थी ट्रेन... बेफ्रिक होकर पटरी पर चल रहा था शख्स, अचानक ट्रेन से उतरा लोको पायलट; फिर...

Viral Video: देश की लाइफलाइन के तौर पर जानी जाने वाली भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। मगर जाल की तरह बिछी रेलवे लाइन पर ट्रेन चलने के साथ-साथ कई लोग अपनी जान दे देते है। ऐसे कई हादसे है जिनमें लोग ट्रेन से सामने कूदकर अपनी जान दे देते है। लेकिन कई बार लोग अपनी बेवकूफी के कारण पटरियों पर चलते दिखाई देते हैं जिन्हें आगे-पीछे से आ रही ट्रेन की कोई परवाह नहीं होती वह पटरियों को फुटपाथ समझ चलते रहते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सरफिरा शख्स पटरी पर चल रहा है और सामने से ट्रेन आ रही है। शख्स को देख ऐसा लग रहा है कि उसे अपने जान की कोई फ्रिक नहीं है। क्लिप में उसे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर आने वाली ट्रेन को रोकते हुए दिखाया गया है। नशे में धुत यह व्यक्ति ट्रेन के पास आते ही हाथ हिलाता हुआ दिखाई देता है। जैसे ही ट्रेन और करीब आती है, वह उसे रोकने के लिए ट्रेन ड्राइवर को फ्लाइंग किस देता है। लोको ड्राइवर के हॉर्न बजाने के बाद, वह व्यक्ति ट्रैक से दूर चला जाता है। ट्रेन को रोकना पड़ा क्योंकि वह व्यक्ति पहले ही उसकी प्रगति में बाधा डाल चुका था।

ट्रेन से उतरा लोको पायलट

ट्रेन को रोकने के बाद, ट्रेन का पायलट नीचे उतरता है और उस व्यक्ति का पीछा करता है। चौंकाने वाली बात ये है कि लोको पायलट शख्स की हरकत से इतना गुस्सा हो गया कि उसने उसकी पिटाई कर दी। पायलट शख्स को पीछे से जोरदार तमाचा मारता है जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए। 

वीडियो उस रिपोर्टर के साथ समाप्त होता है जो घटना को रिकॉर्ड कर रहा है और अपनी बाइट देता है। ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो "बेवजह ट्रेन को रोकने वाला बेवकूफ और फिर तुरंत न्याय का सामना करता है" शीर्षक से तुरंत वायरल हो गया, जिसे कुल मिलाकर एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। नेटिजेंस उस व्यक्ति के व्यवहार को देखकर नाराज थे और उन्होंने कहा कि वह ड्राइवर से मिली पिटाई के लायक था। यूजर्स ने लोको पायलट की सराहना कि और शख्स की पिटाई को सही ठहराया।

Web Title: Watch Train was coming from the front man was walking on the track loco pilot got down from train and slaps video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे