'अनाड़ी' चोर का वीडियो हुआ वायरल, बंद दुकान से कर रहा था मोबाइल चोरी

By नियति शर्मा | Updated: April 10, 2019 18:48 IST2019-04-10T18:48:10+5:302019-04-10T18:48:10+5:30

वायरल वीडियो में चोर स्टोर में घुसते हुए और कई सारे फोन चुराते हुए दिख रहा है। वेस्टलैंड पुलिस ने इस वीडियो को अपने अधिकारिक पेज पर शेयर किया है।

Watch: ‘Clumsy’ robber breaks into cell phone store, drops shelf on himself | 'अनाड़ी' चोर का वीडियो हुआ वायरल, बंद दुकान से कर रहा था मोबाइल चोरी

'अनाड़ी' चोर का वीडियो हुआ वायरल, बंद दुकान से कर रहा था मोबाइल चोरी

Highlightsयह घटना वेस्टलैंड के एक मोबाईल शॉप की हैचोर का चोरी करता हुआ वीडियो दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गयाइस वीडियो को अब तक 125 से अधिक शेयर मिल चुके हैं

वेस्टलैंड ( WestLand) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है। यह वीडियो वेस्टलैंड के एक फोन शॉप की है, जहां एक 'अनाड़ी'  चोर फोन चोरी करने की खींचातानी में डिस्प्ले सेक्शन का शेल्फ अपने उपर गिरा लेता है।

वेस्टलैंड पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि अगर उनको चोर के पहचान का पता चले तो वो सूचना दे। पुलिस ने ये भी लिखा है कि बेवकूफी का कोई जवाब नहीं। ये घटना 4 अप्रैल की है।

इस वीडियो में चोर को स्टोर में घुसते हुए और कई सारे फोन चुराते हुए दिख रहा है। एक जगह चोर सिक्योरिटी डिवाइज से डिस्प्ले फोन खींच रहा है, जिसकी वजह से डिस्प्ले वाला शेल्फ उसके उपर गिर जाता है। यह वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया।

 इस वायरल वीडियो में चोर ने भगवा (ओरेंज) रंग का जैकेट और खाकी पेंट पहनी है। दुकान में घुसते ही वह फोन चुराता है और उसकी वजह से डिस्प्ले नीचे गिर कर टूट जाता है।
 

Web Title: Watch: ‘Clumsy’ robber breaks into cell phone store, drops shelf on himself

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे