महिलाओं ने ट्रक से उतरने के लिए जेसीबी का ऐसा किया इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By दीप्ती कुमारी | Updated: October 17, 2021 20:41 IST2021-10-17T20:39:33+5:302021-10-17T20:41:06+5:30
सोशल मीडिया इन दिनों एक जुगाड़ वायरल हो रहा है , जिसमें महिलाएं ट्रक से उतरने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल कर रही है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : भारत में ज्यादातर लोग अपने हर छोटे-बड़े काम के लिए जुगाड़ लगाते हैं । अक्सर ऐसे ही जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं । कभी-कभी ये जुगाड़ इतने मजेदार और काम के होते हैं कि लोग देखकर बोल उठते हैं कि वाह क्या जुगाड़ है । अब एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक रोड पर बुल डोजर खड़ा हुआ है, वहीं उसके सामने एक ट्रक है । उस ट्रक पर काफी सारी महिलाएं भी नजर आ रही हैं । अब ट्रक से उन महिलाओं को उतरने में काफी दिक्कत आ रही है, लेकिन उनकी दिक्कत का हल निकल दिया गया है । वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है सभी महिलाएं ट्रक से जेसीबी में चढ़ती हैं और जेसीबी आराम से महिलाओं को नीचे उतार देता है । ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है साथ में लोग अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं ।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह तक लिखा- देसी जुगाड़ जिंदाबाद. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जिस भी शख्स ने इस जुगाड़ के लिए अपना दिमाग लगाया है वो वाकई में काबिल इंसान होगा । तीसरे ने लिखा, ‘हिंदुस्तान में कहीं पर जुगाड़ न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है । वीडियो को आप jugaadu_life_hacks के पेज पर देख सकते हैं । वीडियो को शेयर करते हुए पेज के एडमिन ने कैप्शन में लिखा- देसी जुगाड़ लाइफ । आपको बता दें इस वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं ।