Viral Video: गाड़ी चला रील बना रही थी महिला, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलरेटर, खाई में गिरी कार, लाइक और व्यूज पाने के चक्कर में गई जान
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 18, 2024 11:55 IST2024-06-18T11:54:00+5:302024-06-18T11:55:28+5:30
एक्सीलरेटर दबाने के कारण गाड़ी तेजी से पीछे भागी और एलोरा के पास गुफा में गिर गई। देखा जा सकता है कि कोई परिचित उनके कार चलाने का वीडियो बना रहा है।

(स्क्रीनशॉट)
Viral Video: रील बनाने के चक्कर में लोग जान गंवाने का जोखिम लेने से भी नहीं हिचक रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें रील बनाने के चक्कर में एक महिला की जान चली गई। महिला को ठीक से गाड़ी चलाना नहीं आता था। लेकिन रील वीडियो शूट करने के लिए उन्होंने बैक गियर में गाड़ी चलाई। पीछे खाई थी और महिला ने ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पर पैर दबा दिए।
Trigger Warning-Disturbing Visuals
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 18, 2024
गाड़ी चला रील बना रही थी। ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं थी। ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पर पाँव दबा दिया। एलोरा के पास गुफा में गिर गई गाड़ी। संभलजी नगर की श्वेता की मौत हो गई।
रील बनाने के शौक़ में लोग हर जोखिम लेने का पागलपन शौक़ रखने लगे हैं। pic.twitter.com/THpEVyt2Cn
अब इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि ये घटना अजंता-एलोरा के पास की है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम श्वेता है जो महाराष्ट्र को संभलजी नगर की रहने वाली थी। एक्सीलरेटर दबाने के कारण गाड़ी तेजी से पीछे भागी और एलोरा के पास गुफा में गिर गई। देखा जा सकता है कि कोई परिचित उनके कार चलाने का वीडियो बना रहा है। जैसे ही एक्सीलरेटर दबाने के कारण गाड़ी तेजी से पीछे भागी वह उसे रोकने के लिए दौड़ते हैं लेकिन तब तक देर हो गई होती है।
इस घटना पर लोगों की प्रतिक्रिया भा आ रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि लाइक और व्यूज के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। कितना भी क़ानून बना लो बिना घर में समझाए ये समस्या नहीं सुलझने वाली। सोशल मीडिया फेम की गिरफ़्त के आने से घर वाले ही निकाल सकते हैं सरकार नहीं।
पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी वीडियोज आ रही हैं जिसमें लोग रील बनाने के लिए जोखिम लेने से नहीं चूक रहे। रेल की पटरी पर खड़े होकर और बीच सड़क स्टंट करते हुए वीडियो बनाना अब आम बात हो गई है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से कई ऐसी वीडियोज सामने आ चुकी हैं जिसमें गाड़ी से सड़क पर स्टंट करते हुए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाली गई है। हालांकि ऐसी घटनाओं पर पुलिस कार्रवाई भी करती है और चेतावनी भी जारी करती है लेकिन पागलपन की हद तक पहुंचने वाले लोग मानने को तैयार नहीं हैं।