Viral Video: खौल उठा खून... मासूम संग बाइक पर जानलेवा स्टंट, देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Updated: July 17, 2024 16:41 IST2024-07-17T16:34:16+5:302024-07-17T16:41:28+5:30
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखकर लोगों का खून खौल उठा है। लोगों ने वीडियो में बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी है।

Photo credit twitter
Viral Video:सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखकर लोगों का खून खौल उठा है। लोगों ने वीडियो में बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी है। वीडियो में बाइक चालक एक बच्चे को बिठाकर खतरनाक स्टंट कर रहा है।
इस वीडियो को पोस्ट कर एक यूजर ने लिखा कि एक मासूम बच्चे को बाइक पर बैठाकर खतरनाक स्टंट करने वाले इस मनबढ़ शख्स को त्वरित गति से सबक सिखाएं। यहां बताते चले कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर का बताया जा रहा है। यूजर ने पोस्ट में डीजीपी उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।
इस लड़के को आजीवन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलनी चाहिए। एक छोटे बच्चे के जान के साथ साफ़ खिलवाड़ है। उत्तर प्रदेश पुलिस को इसके ख़िलाफ़ सजा देकर उसे पब्लिक करे ताकि बाक़ी रील बीमार प्रजाति को थोड़ा भय हो
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 17, 2024
pic.twitter.com/nyzF5q1SEq
दूसरे यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस लड़के को आजीवन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलनी चाहिए। एक छोटे बच्चे के जान के साथ साफ़ खिलवाड़ है। उत्तर प्रदेश पुलिस को इसके ख़िलाफ़ सजा देकर उसे पब्लिक करे ताकि बाक़ी रील बीमार प्रजाति को थोड़ा भय हो।
वायरल होने के लिए अंतिम प्रयास
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आते हैं। यूपी के सीतापुर का यह वीडियो इसी ओर इशारा करता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफतौर पर देखने में मिल रहा है कि बाइक चालक तेजी से बाइक चलाते हुए कभी खड़ा हो जाता है तो कभी बैठ जाता है। बाइक पर उसने एक एक छोटा सा मासूम बिठा कर रखा है।
इसी दौरान वह बाइक को इधर से उधर भगाता है, वीडियो में एक बार के लिए तो जान जाते जाते बची जब बीच में सांड आ जाता है। वीडियो इतना खौफनाक है कि अगर बाइक से युवक गिरे तो उसकी मौके पर मौत हो जाए। बावजूद इस शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरे के जीवन को खतरे में भी डाला है। मालूम हो कि यूपी पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।