शामली में मानवता शर्मसार..., शव को ई-रिक्शा में ले गई पुलिस, कई किलोमीटर तक मृतक व्यापारी के घसीटते रहे पैर
By अंजली चौहान | Updated: July 30, 2024 15:22 IST2024-07-30T14:27:52+5:302024-07-30T15:22:15+5:30
Shamli Viral Video: उत्तर प्रदेश के शामली में एक कपड़ा व्यापारी की कार से खींचकर हत्या कर दी गई. एक वायरल वीडियो में उसके शरीर को पैर बाहर लटकाकर ई-रिक्शा में ले जाते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शामली में मानवता शर्मसार..., शव को ई-रिक्शा में ले गई पुलिस, कई किलोमीटर तक मृतक व्यापारी के घसीटते रहे पैर
Shamli Viral Video: देश में हर रोज सड़क न जाने कितने ही सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। आंकड़ों पर जाए तो हर रोज बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है। लेकिन प्रशासन की नाकामी इसमें बड़ी वजह है, जी हां ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है। जहां एक भयावह सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत हो गई। हैरान की बात ये है कि शव को ले जाने के लिए पुलिस ने जो अमानवीय तरीका अपनाया उसने सभी के होश उड़ा दिए।
पुलिस की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी सड़क पर दुर्घटना में मारे गए शख्स के शव को ई रिक्शा में रखवाकर ले जा रही है। बिना एंबुलेंस पुलिस मृतक को ई रिक्शा में ले जा रही है जिसमें पूरे रास्ते शख्स के पैर सड़क पर घसीटते रहे। चौंकाने वाला वीडियो देख हर कोई हैरान है।
उत्तर प्रदेश: शामली में संवदेना तार तार मानवता को किया शर्मशार...कार ने बाइक सवार कपड़ा व्यापारी को मारी टक्कर मौके पर हुई थीं मौत.... कार ने पीछे से टक्कर मार कर लंबी दूरी तक बाइक सवार को घसीटा था....मृतक योगेश गांव उमरपुर थाना थानाभवन कस्बा जलालाबाद में करता था कपड़े की दुकान… pic.twitter.com/LEJJW1IbGw
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) July 30, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस की कड़ी निंदा की। मामले को तेजी से बढ़ता देख शामली पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और इस पर सफाई दी। सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए शामली पुलिस ने घटना पर दुख जताया और उच्च अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, शामली में एक कार ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे सवार की तत्काल मौत हो गई। पीड़ित योगेश थाना भवन के उमरपुर गांव का कपड़ा व्यापारी था, जिसकी जलालाबाद में एक दुकान थी। टक्कर के बाद, कार ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल सवार को काफी दूर तक घसीटा। हालांकि, मामले में आरोपी कार ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।