बच्चे और बुजुर्ग बाप को संभालने के लिए मॉडिफाइड रिक्शा चलाने वाले दिव्यांग पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, ज़ज्बे को देख दिया यह ऑफर

By आजाद खान | Updated: December 30, 2021 11:50 IST2021-12-30T11:48:52+5:302021-12-30T11:50:48+5:30

इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने शख्स को बिजनेस एसोसिएट की नौकरी देने की बात कही है।

viral video shows how a disabled man run modified rickshaw on delhi street impressed and mahindra offer him job | बच्चे और बुजुर्ग बाप को संभालने के लिए मॉडिफाइड रिक्शा चलाने वाले दिव्यांग पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, ज़ज्बे को देख दिया यह ऑफर

बच्चे और बुजुर्ग बाप को संभालने के लिए मॉडिफाइड रिक्शा चलाने वाले दिव्यांग पर फिदा हुए आनंद महिंद्रा, ज़ज्बे को देख दिया यह ऑफर

Highlightsसोशल मीडिया पर एक दिव्यांग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी तारीफ खुद आनंद महिंद्रा ने भी की है। वीडियो में बिना हाथ-पैर वाले शख्स को मॉडिफाइड रिक्शा चलाते देखा गया है।इस वीडियो को देख आनंद महिंद्रा ने उसे नौकरी का ऑफर दिया है।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब झाया हुआ है। वीडियो में एक दिव्यांग को मॉडिफाइड रिक्शा चलाते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह शख्स दिल्ली का रहने वाला है और वे अपने दो छोटे बच्चे, पत्नी और बुजुर्ग बाप के लिए दिल्ली के सड़को पर जोखिम लेकर रिक्शा चलाता है। इस शख्स के हाथ और पैर दोनों नहीं है। वीडियो में जब शख्स ने अपनी कहानी बताई तो वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उससे काफी इंप्रेस हुआ और उसके ज़ज्बे को सलाम किया। इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया और उसे जॉब देने की बात भी कही है। 

कुछ ऐसे चलाता है यह शख्स मॉडिफाइड रिक्शा

वीडियो में यह देखा गया कि वह शख्स यह बता रहा है कि किस तरह से वह इस मॉडिफाइड रिक्शा को चलाता है। उसने बताया कि इस रिक्शे में स्कूटर का इंजन लगा हुआ है और इसे चलाने में उसे कभी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है। उसके अनुसार, रिक्शा में हैंडल, एक्सीलेटर और ब्रेक भी लगे हुए हैं। इसके साथ हैंडल के एक साइड में स्विच भी है जिसे दबाकर रिक्शा को वह चालु करता है और उसे चलाता है। बता दें कि एक यूजर ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया। इस बीच आनंद महिंद्रा की नजर इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने इसे शेयर करते हुए शख्स को नौकरी देने की बात कह दी। 

आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ

इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, "आज मैं अपनी टाइमलाइन पर जो वीडियो शेयर कर रहा हूं, पता नहीं वो कितना पुराना है, या कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन को देखकर हैरान हूं, जिसने न केवल अपनी अक्षमताओं का सामना किया है, बल्कि उसके पास जो कुछ है उससे काम कर रहा है।" इस शख्स के ज़ज्बे को देखते हुए आनंद महिंद्रा ने इसे बिजनेस एसोसिएट
के जॉब का ऑफर भी दिया है। उन्होंने इसके बाद अपने सहयोगी राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को टैग करते हुए पूछा: "राम, क्या @Mahindralog_MLL उन्हें लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं?" बता दें कि जनवरी में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने 6 शहरों में इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस शुरू की है।
 

Web Title: viral video shows how a disabled man run modified rickshaw on delhi street impressed and mahindra offer him job

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे