Watch: बकरी चुराने के लिए लग्जरी कार का करते हैं इस्तेमाल, गाजियाबाद के चोरों का कारनामा; वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
By अंजली चौहान | Updated: May 21, 2024 15:42 IST2024-05-21T15:42:09+5:302024-05-21T15:42:09+5:30
वायरल सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Watch: बकरी चुराने के लिए लग्जरी कार का करते हैं इस्तेमाल, गाजियाबाद के चोरों का कारनामा; वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
गाजियाबाद: इंटरनेट की दुनिया में किसी भी घटना का वीडियो शेयर होते ही वह जंगल में आग की तरह फैल जाता है। अक्सर आपने देखा होगा किसी अपराध या घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है जिससे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मदद भी मिलती है और अपराध का खुलासा भी हो जाता है।
ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चोरों का समूह चोरी कर रहा है। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिससे चोरी का खुलासा हो सका।
वायरल वीडियोगाजियाबाद का बताया जा रहा है जिसमें चोरों का गिरोह बकरियां चुरा रहा है। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, ये चोर कोई सोना, चांदी या कैश की चोरी नहीं बल्कि बकरियों की चोरी कर रहे हैं।
दिलचस्प बात तो ये है कि चोर सिर्फ बकरियां नहीं चुरा रहे बल्कि बकरियां चुराने के लिए इन चोरों ने लग्जरी कार का इस्तेमाल किया। क्यों चौंक गए न, लेकिन यह बिल्कुल सच है इन चोरों ने बकरी चोरी के लिए बड़ी सी कार का इस्तेमाल किया जिसमें वह चढ़कर आए और एक-एक कर बकरियों को उठा ले गए।
लक्ज़री कार से बकरे चुराते इन चोरों को देखिए।
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 21, 2024
इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में 2 गाँव से 27 बकरे चोरी हो चुके हैं !!
चोरी की सीसीटीवी फ़ुटेज वायरल है !
गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र की घटना !! pic.twitter.com/Q3xp4okqpn
चोरों की चोरी का यह कारनामा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। चोरी से ज्यादा इनकी कार के चर्चे इलाके में हो रहे हैं, वहीं, सोशल मीडिया पर जो भी इस वीडियो को देख रहा वह दंग है।
खबरों के मुताबिक, ये चोर रात के समय लग्जरी कारों में सवार होकर सड़कों पर निकलते हैं। जब भी उन्हें बकरियां दिखती हैं तो वे उन्हें चोरी से उठाकर अपनी गाड़ी में ले जाते हैं और भाग जाते हैं। चोरी की एक घटना कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके की है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक महंगी कार एक संकरी गली से लगी मुख्य सड़क पर रुकती है। तभी, एक आदमी कार से बाहर आता है, एक बकरी उठाता है और जानवर को लेकर कार में वापस चला जाता है। ऐसे ही सभी कार में बैठे चोर बाहर आते हैं और बकरी लेकर कार में बैठ जाते हैं।
वीडियो के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है।
इस बीच, इस घटना की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने किसी को मामले में गिरफ्तार नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में इस चोर गिरोह ने करीब 27 बकरियों की चोरी कर ली है। इसी तरह की एक घटना में 9 मई को जावली गांव में चोरों ने एक घर से 13 बकरियां चुरा लीं। बकरियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है।