Viral Video: ये है दुनिया का सबसे समझदार कौआ, इंसान की गलती सुधार रहा है, प्लास्टिक की बोतल को सही जगह पहुंचाया
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 26, 2024 15:09 IST2024-08-26T15:07:44+5:302024-08-26T15:09:14+5:30
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कौवे की हरकत को देखकर हरकोई दंग है। कौवा बाहर फेंकी हुई प्लास्टिक की बोतल को अपनी चोंच में दबाकर डस्टबिन में डालता है।

एक कौवे की हरकत को देखकर हरकोई दंग है
Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन ऐसी वीडियोज आती हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियोज फनी होती हैं। कुछ अजीबो-गरीब हरकत करते लोगों की होती हैं तो कुछ अनजाने में कैमरे में कैद हुए नजारे। ऐसी वीडियोज बहुत कम दिखती हैं जो किसी जानवर की बुद्धिमानी को दिखाती हों। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कौवे की हरकत को देखकर हरकोई दंग है।
क्या है वीडियो में
प्लास्टिक के खतरों से पूरी दुनिया वाकिफ है। इसीलिए बार-बार ये अपील भी की जाती है कि प्लास्टिक की बोतलों और सामान को खुले में न फेंकें। लेकिन ऐसे समय में जब इंसान इसे लेकर गंभीर नहीं है तब देखा जा सकता है एक कौवा कैसे बाहर फेंकी हुई प्लास्टिक की बोतल को अपनी चोंच में दबाकर डस्टबिन में डालता है। कौवे की तारीफ इसलिए भी हो रही है क्योंकि डस्टबिन का मुंह किसी कूड़े को अंदर डालने के लिए आसान नहीं है। लेकिन फिर भी ये कौवा खुले में फेंकी बोतल को रिसाइकलिंग के लिए बनाए गए बक्से में डालकर ही मानता है।
वीडियो देखिए..
Crow putting plastic in the recycling bin
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) August 26, 2024
pic.twitter.com/WS6JrwDiOt
प्लास्टिक के नुकसान
मौजूदा समय में हमारे आस-पास की लगभग ज्यादातर चीजें प्लास्टिक से ही बनी हुई हैं। हम अपने रोजाना के जीवन में प्लास्टिक से बनी कितनी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं इसका हमें अंदाजा भी नहीं होता। लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि प्लास्टिक इस धरती के लिए एक खतरा है। प्लास्टिक कभी नष्ट नहीं होता। ये मिट्टी, पानी, जंगल सबको प्रदूषित करता है। आम तौर पर उपयोग में लायी जाने वाली प्लास्टिक की थैलियां सैकड़ों सालों तक डीकंपोज नहीं होती हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है. प्लास्टिक के बैग्स पानी के साथ समुद्र में चले जाते है जिससे समुद्री जीव जंतुओं के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। प्लास्टिक निर्माण के समय निकलने वाली जहरीली गैस पर्यावरण को प्रदूषित करती है। प्लास्टिक के तत्वों के भोजन में मिल जाने से अस्थमा, मोटापा और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।