Video: खतरनाक सांप के सामने खुद को खतरे में डाल कर चीड़िया ने बचाई चूजों की जान, लोग बोले- ऐसा केवल मां कर सकती है

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2020 02:17 PM2020-10-24T14:17:58+5:302020-10-24T14:17:58+5:30

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चीड़िया सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल देती है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो को देखकर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Viral video Bird save her chicks from Snake by sacrifices her life | Video: खतरनाक सांप के सामने खुद को खतरे में डाल कर चीड़िया ने बचाई चूजों की जान, लोग बोले- ऐसा केवल मां कर सकती है

सांप से चूजों को बचाते हुए गई चीड़िया की जान (वीडियो-ग्रैब)

Highlightsखतरनाक सांप ने चूजों से भरे घोंसले में की घुसपैठ, चीड़िया ने जान देकर बचाई उनकी जानइंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो, IFS सुधा रमेन ने ट्विटर पर साझा किया है ये वीडियो

इंसान की नहीं बल्कि जानवरों में भी अपने बच्चे के प्रति बेहद लगाव रहता है। जानवरों की मातृत्व प्रवृत्ति के कई उदाहरण पहले भी देखने को मिलते रहे हैं। ऐसे में एक और वीडियो सामने आया है जहां एक चीड़िया अपनी जान देकर चूजों की जान बचाती है। 

IFS सुधा रमेन ने हाल में ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया और अब ये तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जानवर छोटे हों या बड़े अपने बच्चों की रक्षा के लिए वे अपनी जान भी देने से पीछे नहीं हटते हैं।

चूजों के घोसले में आ गया विशाल सांप

ये वीडियो कहां का है और कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, बेहद डराने वाला जरूर है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर चूजों से भरे एक छोटे से गड्ढे में दाखिल होता है। यहां चूजों के अलावा एक बड़ी चीड़िया भी है जो शायद इनकी मां है।

खतरे को देखते ही मां सतर्क हो जाती है और अपने पंख तेजी से फैलाकर सभी चूजों को बाहर धकेलती है। वह उस समय तक उसी गड्ढे में रूक कर इंतजार करती है जब तक सभी बच्चे बाहर नहीं आ जाते। हालांकि इसी दौरान अजगर बिल में दाखिल हो जाता है और मां को शिकंजे में ले लेता है।

सांप चूजों की मां के चारों और तेजी से लिपटता चला जाता है और इसके बाद उसकी मौत हो जाती है। ये वीडियो काफी भावुक कर देने वाला भी है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो और फिर लोगों के रिएक्शन...

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। साथ ही कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गजब का त्याग, केवल एक मां ऐसा कर सकती है।'

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये वीडियो दिल तोड़ने वाला है लेकिन प्रकृति का यही नियम है।' अनामिक नाम की यूजर ने लिखा, 'ये बिना किसी शर्त या समझौता वाला प्यार है।'

Web Title: Viral video Bird save her chicks from Snake by sacrifices her life

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे