महिला ने बताई बेंगलुरु की खूबसूरती तो इंटरनेट पर आईं कमेंट्स की बाढ़, यूजर्स ने दिए शानदार जवाब

By अंजली चौहान | Updated: June 26, 2023 14:27 IST2023-06-26T14:13:55+5:302023-06-26T14:27:42+5:30

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक महिला का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें महिला ने बेंगलुरु की खूबसूरती का बखान किया है।

viral post woman told the beauty of Bengaluru there was a flood of comments on the internet users gave wonderful answers | महिला ने बताई बेंगलुरु की खूबसूरती तो इंटरनेट पर आईं कमेंट्स की बाढ़, यूजर्स ने दिए शानदार जवाब

फाइल फोटो

Highlightsसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता है इन दिनों एक महिला का पोस्ट काफी चर्चा में हैमहिला ने बेंगलुरु की सकारात्कम चीजें बताई

बेंगलुरु: इंटरनेट की दुनिया में हर रोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ ऐसी चीजें वायरल होती है जो हमारे दिल के बहुत करीब होती है।

इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट ने सबकी उत्सुकता को बढ़ा दिया है। इस पोस्ट में एक महिला यूजर ने कर्नाटक के बेंगलुरु शहर की खूबसूरती के बारे में लिखा है।

इस पोस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते ही यूजर्स की मानो होढ़ लग गई। अब कई यूजर्स इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट कर रहे हैं। 

दरअसल, महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, "किसी शहर में अकेले या माता-पिता के साथ रहना वास्तव में उस शहर को देखने के आपके नजरिये को प्रभावित करता है। और मुझे लगता है कि इसीलिए बेंगलुरु जाने वाले बहुत से लोगों को इससे प्यार हो जाता है। ईमानदारी से मिली नई आज़ादी अमूल्य है।"

इस पोस्ट के सामने आने के बाद अन्य यूजर्स ने बी अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी है। 

एन अन्य यूजर ने भी बेंगलुरु को लेकर अपना अनुभव साझा किया।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये शहर प्यार और ऊर्जा को बढ़ाने वाला है। 

हालांकि, मिली जुली प्रतिक्रिया के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब तक आपको यह एहसास नहीं हो जाता कि अधिकांश बेंगलुरु (पुराने प्रामाणिक क्षेत्रों को छोड़कर) भौतिकवाद, पब, स्टार्टअप, खराब बुनियादी ढांचे, बढ़े हुए किराए और रहने की उच्च लागत से भरा हुआ है, तब तक सब ठीक और अच्छा है। हालाँकि मुझे अब भी यह शहर पसंद है।

Web Title: viral post woman told the beauty of Bengaluru there was a flood of comments on the internet users gave wonderful answers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे