"लैला होगी तुम्हारी दुल्हन और शादी की शेरवानी सुल्तान-द किंग ऑफ शेरवानी से ही खरीदी जाएगी", पिता ने मान ली बेटे की मांग, लोगों को खूब पसंद आया यह कांसेप्ट

By आजाद खान | Updated: December 30, 2021 11:34 IST2021-12-30T09:31:27+5:302021-12-30T11:34:59+5:30

इस वायरल फोटो में यह दिखाया गया है कि लापता लड़के के पिता ने अपने बेटे को दोनों मांग को मान लिया है।

viral photo news kolkata clothing brand sultan the king of sherwani create unique promotion concept published missing appeal and stuns internet users | "लैला होगी तुम्हारी दुल्हन और शादी की शेरवानी सुल्तान-द किंग ऑफ शेरवानी से ही खरीदी जाएगी", पिता ने मान ली बेटे की मांग, लोगों को खूब पसंद आया यह कांसेप्ट

"लैला होगी तुम्हारी दुल्हन और शादी की शेरवानी सुल्तान-द किंग ऑफ शेरवानी से ही खरीदी जाएगी", पिता ने मान ली बेटे की मांग, लोगों को खूब पसंद आया यह कांसेप्ट

Highlightsकोलकाता के कपड़े बनाने वाली ब्रांड का एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वायरल फोटो में यह समझना बहुत ही मुश्किल हो रहा है कि यह विज्ञापन है या किसी गुमशुदे की तलाश करने की अपील है।इस फोटो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे की यह एक विज्ञापन है या किसी गुमशुदे की तलाश करने की अपील की जा रही है। वायरल इस फोटो में एक लड़के की तस्वीर है जिस पर "मिसिंग" लिखा हुआ है। दरअसल, यह एक विज्ञापन है जो कोलकाता के एक पेपर में छपा है। विज्ञापन देने वाला कंपनी एक कपड़े का ब्रांड है जो इससे पहले भी इसी तरह के एड्स दिखाकर अपनी मार्केटिंग करता है। इस फोटो को लोग खूब पंसद कर रहे है और इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

क्या है ऐसा कुछ खास फोटो में

इस विज्ञापन को कोलकाता के कपड़े बनाने वाली एक ब्रांड ने छपवाई है। इस ब्रांड का नाम सुल्तान द किंग ऑफ शेरवानी है। विज्ञापन में यह देखा गया है कि एक लड़के के लापता होने पर एक अपील की गई है। असल में कोई लड़का लापता नहीं हुआ है, ब्रांड लापता होने के कंसेप्ट को इस्तेमाल कर अपना प्रोमोशन कराना चाहती थी इसलिए ऐसा एड दिया है। ब्रांड ने विज्ञापन में यह लिखवाया, "लंबा, गोरा और सुंदर उम्र लगभग 24 साल अपने प्यारे बेटे मजनू को मिस करता हूं, कृपया घर वापस आ जाओ। हर कोई बहुत परेशान है। हमने आपकी दोनों मांगों को मान लिया है। 'लैला' होगी तुम्हारी दुल्हन और शादी की शेरवानी सुल्तान-द किंग ऑफ शेरवानी से खरीदी जाएगी।"

लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह कांसेप्ट

विज्ञापन में यह दिखाया गया है कि लड़के की दो मांग थी जो पूरा नहीं हुआ तो वह नाराज होकर घर से लापता हो गया था। अब लड़के के पिता द्वारा उसके दोनों मांग को मानने की बात कही जा रही है। उसके पिता ने कहा कि तुम्हारी शादी लैला से ही होगी और शादी के लिए शेरवानी सुल्तान-द किंग ऑफ शेरवानी से ही आएगा। तो ब्रांड ने कुछ इस तरह अपना प्रोमोशन करना चाहा और इससे वह लोगों को अपने तरफ भी खिंचने में कामयाब रहा। वहीं इस फोटो को देख लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

Web Title: viral photo news kolkata clothing brand sultan the king of sherwani create unique promotion concept published missing appeal and stuns internet users

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे