माता-पिता खेतों में थे व्यस्त, 3 साल की बच्ची ने ऐसे दिखाई स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता, लोग कह रहे तारीफ

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 6, 2021 12:25 IST2021-06-06T12:25:57+5:302021-06-06T12:25:57+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक 3 साल की बच्ची अपना हेल्थ चेकअप करवाने खुद हेल्थ सेंटर पहुंच गई। उसे देखकर हेल्थ सेंटर पर भी सभी लोग हैरान और खुश हो गए ।

viral photo little girl visits doctor by herself while parents are at work in nagaland photo goes viral | माता-पिता खेतों में थे व्यस्त, 3 साल की बच्ची ने ऐसे दिखाई स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता, लोग कह रहे तारीफ

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsनागालैंड में एक बच्ची खुद अपना हेल्थ चेकअप करवाने पहुंची बच्ची को सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षण थे सोशल मीडिया पर लोग बच्ची की जागरूकता की तारीफ कर रहे हैं

कोहिमा :  सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है ।  कभी इन वायरल वीडियो और तस्वीरों की प्रशंसा होती है, तो कभी यह आलोचना का विषय बनती है।  हाल ही में एक वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया । इसमें एक बच्ची अपना हेल्थ चेकअप करवाने खुद हेल्थ सेंटर पहुंच गई । 

दरअसल यह तस्वीर नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले के घटाशी तहसील की है । यहां एक 3 साल की नन्ही बच्ची खुद अपना चेकअप करवाने हेल्थ सेंटर में पहुंची।

सर्दी-जुकाम के लक्षण पर पहुंची डॉक्टर के पास

बच्ची का नाम लिपवी है। खबर के अनुसार, लिपवी को  सर्दी-जुकाम के सामान्य लक्षण थे क्योंकि उसके माता पिता खेत में काम करने जा चुके थे इसलिए उसने खुद ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चेकअप के लिए जाने का फैसला किया।

बच्ची कोरोना महामारी की गंभीरता और नियमों का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर सेंटर पहुंची । जहां उसे  कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने देखा । अब बच्चे की डॉक्टर के साथ वाली तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है । जहां कई लोग बच्चों को जिम्मेदार और बहादुर बता रहे हैं । वहीं कई लोग इसे देखकर हैरान भी हैं । 

इस तस्वीर को ट्विटर पर @yemthomiBen ने शेयर किया है ।  उन्होंने कैप्शन में लिखा,  'जब मेडिकल स्टाफ नहीं 3 साल की लिपवी को हेल्थ सेंटर में देखा तो सभी मुस्कुराने लगे । बच्चे को सर्दी-जुकाम के लक्षण थे लेकिन उसके माता-पिता काम के लिए खेत में जा चुके थे । ऐसे में नहीं लिपवी ने खुद ही अपना चेकअप कराने का फैसला किया । 

इस ट्वीट को अब तक हजारों लोग लाइक  और रीट्वीट कर चुके हैं । इस फोटो को सोशल मीडिया पर यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है । कई लोग कमेंट कर नन्ही लिपवी की खूब तारीफ कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, ' जहां बहुत से वयस्क अपना टेस्ट करवाने और टीका लगवाने से कतरा रहे हैं । वही नन्ही लिपवी अपनी मासूमियत से हम सबको आगे का रास्ता दिखा रही है । जिम्मेदार होना समय की मांग है । मैं आशा प्रार्थना करता हूं कि नन्ही लिपवी स्वस्थ रहें ।
 

Web Title: viral photo little girl visits doctor by herself while parents are at work in nagaland photo goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे