Video: 25वीं सालगिरह, DJ पर पत्नी संग नाचते-नाचते धड़ाम से गिरा पति, नजारा देख सन्न रहे लोग, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 17:07 IST2025-04-04T17:06:41+5:302025-04-04T17:07:26+5:30

घटना बुधवार रात को बरेली के शाहाबाद इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां परिवार और दोस्त इस अवसर पर एकत्र हुए थे।

Video UP man dancing with wife on 25th anniversary collapses dies of heart attack watch video | Video: 25वीं सालगिरह, DJ पर पत्नी संग नाचते-नाचते धड़ाम से गिरा पति, नजारा देख सन्न रहे लोग, देखें वीडियो

file photo

Highlights वीडियो फुटेज में वसीम को करीब दो मिनट तक नाचते हुए देखा जा सकता है।परिवार के सदस्य वसीम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार तालियां बजा रहे थे। अचानक एक तरफ हट गये, संतुलन खो बैठे और गिर पड़े।

बरेलीः बरेली के 45 वर्षीय जूता व्यापारी वसीम की शादी की सालगिरह में नाचते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। वसीम को यहां पत्नी फराह के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के दौरान नाचते समय दिल का दौरा पड़ा। यह घटना बुधवार रात को बरेली के शाहाबाद इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां परिवार और दोस्त इस अवसर पर एकत्र हुए थे।

कार्यक्रम के वीडियो फुटेज में वसीम को करीब दो मिनट तक नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि रिश्तेदार तालियां बजा रहे थे। इसी दौरान वह अचानक एक तरफ हट गये, संतुलन खो बैठे और गिर पड़े। परिवार के सदस्य वसीम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


चिकित्सकों ने वसीम को दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने कहा कि परिवार ने अधिकारियों को मौत की सूचना नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर परिवार ने इसकी सूचना दी होती, तो मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा सकता था।’’


वसीम को बृहस्पतिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शोकाकुल रिश्तेदारों ने बताया कि कैसे उन्होंने सालगिरह के जश्न की योजना पहले से ही बना रखी थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह खुशी का मौका दुखद हो जाएगा।

Web Title: Video UP man dancing with wife on 25th anniversary collapses dies of heart attack watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे