VIDEO: इस चिम्पांजी को पसंद नहीं गंदगी, खुद लगाता है झाड़ू, धोता है कपड़े

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 24, 2019 02:42 PM2019-01-24T14:42:03+5:302019-01-24T14:42:03+5:30

इस चिम्पांजी को गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि चिम्पांजी के पिंजरे में काफी सारी पत्तियां रखी हुई हैं, ताकि जानवर के शरीर की बदबू को कम किया जा सके, लेकिन चिम्पांजी को ये रास नहीं आ रहा।

VIDEO: Smart chimpanzee imitates breeder in cleaning room in NE China | VIDEO: इस चिम्पांजी को पसंद नहीं गंदगी, खुद लगाता है झाड़ू, धोता है कपड़े

(Photo Courtesy: FB/CGTN)

आपके आस-पास का माहौल सदैव स्वच्छ होना चाहिए। इससे काफी हद तक बीमारियां नहीं पनपेगी। साथ ही आपको पॉजिटीव फीलिंग भी आएगी। देश में स्वच्छता एक अभियान के रूप में जारी है, लेकिन कुछ लोग अभी भी यहां-वहां गंदगी फैलाते नजर आ जाते हैं। हाल ही में एक चिम्पांजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ऐसे लोगों को शर्मिंदा करने का काम किया है।

50 सेकेंड का ये वीडियो चीन के शेनयांग शहर का है। यहां एक चिड़ियाघर में 18 साल का चिम्पांजी रहता है। इस चिम्पांजी का आईक्यू चार साल के बच्चे के बराबर का है। अगर इसके सामने कुछ एक्ट किया जाए, तो वो उसकी नकल करने लगता है।

इस चिम्पांजी को गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि चिम्पांजी के पिंजरे में काफी सारी पत्तियां रखी हुई हैं, ताकि जानवर के शरीर की बदबू को कम किया जा सके, लेकिन चिम्पांजी को ये रास नहीं आ रहा।

ये चिम्पांजी पिंजरे में झाड़ू लगाकर पत्ते किनारे करता है। साथ ही अपने कपड़े भी खुद धोता है। ताकि वो साफ-सुथरा रहे। चिम्पांजी के इस व्यवहार को लोग काफी सराह रहे हैं। लोगों का कहना है कि इंसानों को भी इस चिम्पांजी से कुछ सीखना चाहिए।

Web Title: VIDEO: Smart chimpanzee imitates breeder in cleaning room in NE China

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे