Video: 'कुदरत कुछ उधार नहीं रखती' नदि ने पुल पर फेंका इंसानों द्वारा पानी में गिराया हुआ कचरा! नेचर ने ऐसे वापस की गंदगी
By आजाद खान | Updated: July 13, 2023 22:39 IST2023-07-13T22:31:48+5:302023-07-13T22:39:23+5:30
शेयर किए गए वीडियो में क्लिप को रिकॉर्ड करते हुए शख्स को यह कहते हुए सुना गया है कि 'ओह भाई साहब, मौत अगर देखनी हो तो यहां देखो।'

फोटो सोर्स: Twitter@ParveenKaswan
River Throws Back Heaps Of Trash On Bridge: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुल पर ढेर सारा कचरा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के बाढ़ का है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुल पर ढेर सारा कचरा पड़ा हुआ है जो जाने अंजाने में इंसानों द्वारा नदि में फेंका गया है। क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दे रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि नीचे नदि बह रही है और ऊपर एक पुल है। पुल पर ढेर सारा कचरा नजर आ रहा है और पुल की हालत भी काफी खराब है। यही नहीं पुल पर तमाम प्लास्टिक की बोतलों के साथ बहुत सारा मलबा भी पड़ा हुआ है।
Nature - 1, Humans - 0.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 11, 2023
River has thrown all the trash back at us. Received as forward. pic.twitter.com/wHgIhuPTCL
इन मलबे में प्लास्टिक की बोतलों के साथ ही पन्नी, खाने-पीने के सामान के खाली पैकेट, कपड़े और बड़े बड़े लकड़ी टुकड़े भी नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के आने के कारण तेज रफ्तार से पानी बहने से यह कचरा पुल पर जमा हो गया है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इंसानों को जीरो नंबर दिए है और कुदरत को एक नंबर दिया है। इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 20 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुका है।
वीडियो को शेयर करते हुए क्लिप बनाने वाले शख्स को यह कहते हुए सुना गया है कि 'ओह भाई साहब, मौत अगर देखनी हो तो यहां देखो।' क्लिप को देख एक यूजर ने लिखा है कि "तेरा तुझको को अर्पण.. वाले अंदाज में गंदगी वापिस लौटा दी।"