VIDEO: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद फूटफूटकर रोने लगी पाकिस्तानी एंकर, टीवी पर लाइव आकर कह दी ये बात
By अंजली चौहान | Updated: May 7, 2025 13:27 IST2025-05-07T13:26:54+5:302025-05-07T13:27:04+5:30
Operation Sindoor VIDEO: इस भावनात्मक विस्फोट को व्यापक रूप से ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई की प्रतिक्रिया के रूप में समझा जा रहा है, जिसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर हाल के वर्षों में भारत द्वारा शुरू किए गए सबसे तीव्र और समन्वित आतंकवाद विरोधी हमलों में से एक है।

VIDEO: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद फूटफूटकर रोने लगी पाकिस्तानी एंकर, टीवी पर लाइव आकर कह दी ये बात
Operation Sindoor VIDEO: भारतीय सेना के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर किए जाने के बाद आतंकियों के कई ठिकाने खत्म हो गए है। इस घटना की पुष्टि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान ने भी की। पाकिस्तान न्यूज चैनलों पर भारत के हमले को गलत बताया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान टीवी एंकर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ऑनलाइन प्रसारित हो रहे वीडियो में एक भावुक महिला, जो कथित तौर पर एक पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर है, लाइव प्रसारण के दौरान रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में, वह भारतीय हवाई हमलों के बाद जानमाल के नुकसान पर विलाप करती हुई, 'ऑपरेशन सिंदूर' का हिस्सा दिखाई दे रही है।
Bro....wtf is wrong with Pakistani Media 😂🤣😅 pic.twitter.com/bff5zZIMmV
— Incognito (@Incognito_qfs) May 7, 2025
आंसुओं के साथ भारी आवाज में महिला हमले में मारे गए लोगों के लिए अल्लाह से शक्ति और दया की अपील करती है। हालाँकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि महिला किसी न्यूज़ चैनल से जुड़ी हुई है। इसकी प्रामाणिकता का दावा लोकमत नहीं करता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर दावे के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एंकर का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते हुए अल्लाह से हमले में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रही है। वहीं, भारत द्वारा हमले पर अपना विरोध जता रही है।
मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सुरक्षा बल ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। बुधवार रात के समय तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन को सफल बनाया है। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते थे। देर रात किए गए हवाई हमले करीब 23 मिनट तक चले, लेकिन इनमें काफी नुकसान हुआ। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, हमलों में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जबकि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पूरी तरह से नष्ट हो गए। मुख्य लक्ष्यों में बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह शामिल था, जिसे जेईएम का प्रमुख वैचारिक और प्रशिक्षण केंद्र माना जाता है, साथ ही मुरीदके और मुजफ्फराबाद में लश्कर की प्रमुख सुविधाएं भी शामिल थीं।
सैटेलाइट इमेज और ग्राउंड-लेवल सर्विलांस से पुष्टि होती है कि ढांचे मलबे में तब्दील हो गए हैं, जिससे कैंपों की संचालन क्षमता प्रभावी रूप से बेअसर हो गई है। अधिकारियों ने नोट किया है कि कई शीर्ष आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि औपचारिक पहचान जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' गढ़ा
यह ऑपरेशन न केवल सैन्य प्रकृति का था, बल्कि बहुत प्रतीकात्मक भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से इसका नाम "सिंदूर" रखा, जो हिंदू विवाहित महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक लाल सिंदूर का संदर्भ देता है। यह नाम पहलगाम हमले में विधवा हुई महिलाओं की स्मृति का सम्मान करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दर्शाने के लिए है, जिसने परिवारों को तोड़कर रख दिया है।