दिल्ली मेट्रो में अब कांवड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल, डीएमआरसी ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2023 10:09 IST2023-07-06T09:29:16+5:302023-07-06T10:09:25+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कावड़िएं दिल्ली मेट्रो में तेज संगीत पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

Video of Kanwariya dance in Delhi Metro goes viral, DMRC reacts | दिल्ली मेट्रो में अब कांवड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल, डीएमआरसी ने कही ये बात

दिल्ली मेट्रो में अब कांवड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल, डीएमआरसी ने कही ये बात

नई दिल्ली: हर साल होने वाली कांवर यात्रा पूरे उत्साह के साथ एक बार फिर शुरू हो गई है। देश भर के लाखों भक्त इसमें हिस्सा लेते हैं। नंगे पैर चलते और पवित्र जल ले जाते लोगों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वायरल हुई एक अन्य घटना में, कांवरियों के एक समूह को दिल्ली मेट्रो के एक कोच में भगवान शिव को समर्पित एक गीत पर तेज संगीत बजाते हुए नृत्य करते देखा गया है।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब दूसरे यात्री अपनी सीट पर बैठे हैं तो कुछ लड़के सेल्फी ले रहे हैं और डांस कर रहे हैं। लड़के नंगे पैर खड़े हैं और तेज़ संगीत पर नाच रहे हैं। उनमें से कुछ तो अपने बालों को हवा में लहरा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं।

ट्विटर यूजर पंकज उपाध्याय ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, 'अब यह दिल्ली मेट्रो में कांवरिया डांस है।' इसे लेकर कुछ यूजर्स ने नारजगी जताई है और कहा है कि मेट्रो में ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी इस पर एक बयान जारी किया है।

डीएमआरसी के बयान में कहा गया है, 'हम अपने यात्रियों से मेट्रो से यात्रा करते समय अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।' इसमें आगे कहा गया है, 'सभी यात्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके व्यवहार से साथी यात्रियों को कोई असुविधा न हो। ऐसी गतिविधि का पता लगाने के लिए डीएमआरसी के दस्ते नियमित रूप से पूरे नेटवर्क में यात्रा करते हैं।'

बताते चलें कि अपलोड होने के बाद से यह वीडियो सैकड़ों व्यूज के साथ वायरल हो गया है।

Web Title: Video of Kanwariya dance in Delhi Metro goes viral, DMRC reacts

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे