वीडियो: 'KBC 12' की दूसरी करोड़पति बनी IPS ऑफिसर, जानें पैसा जीतने से ठीक पहले अमिताभ बच्चन से क्या कहा

By अनुराग आनंद | Updated: November 13, 2020 14:19 IST2020-11-13T14:13:11+5:302020-11-13T14:19:45+5:30

दिल्ली की नाजिया नसीम के एक करोड़ रुपये जीतने के बाद केबीसी 12 को अब दूसरा करोड़पति मिल गया है।

Video: IPS officer becomes second millionaire of 'KBC 12', know what Amitabh Bachchan said just before winning money | वीडियो: 'KBC 12' की दूसरी करोड़पति बनी IPS ऑफिसर, जानें पैसा जीतने से ठीक पहले अमिताभ बच्चन से क्या कहा

आईपीएस अधिकारी अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Highlightsइस तरह इस सीजन में कुल दो लोग करोड़पति बनने में सफल हुए हैं। उनके जीत के तुरंत बाद सोनी एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर घोषणा की मोहिता शर्मा KBC 12 की दूसरी करोड़पति बन गई हैं।

नई दिल्ली:  केबीसी के 12 वें सीजन में आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा करोड़पति बन गई है। इससे पहले भी इस सीजन में एक व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये जीतने में सफलता प्राप्त किया है। इस तरह इस सीजन में कुल दो लोग करोड़पति बनने में सफल हुए हैं। 

सोनी चैनल द्वारा साझा किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि KBC 12 के दौरान करोड़पति बनने से ठीक पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब पर अमिताभ बच्चन को आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने कहा कि चाहे जो धनराशी जीतकर मैं घर जाउं पर ऐसा खेलूं कि सोने से पहले लगे कि हां मैने अच्छा खेला है। 

इस सीजन के दौरान सवालों का जवाब देते हुए मोहिता शर्मा करीब 7 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब हो गई है। दिल्ली की नाजिया नसीम के एक करोड़ रुपये जीतने के बाद केबीसी 12 को अब दूसरा करोड़पति मिल गया है।

उनके जीत के तुरंत बाद सोनी एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर घोषणा की मोहिता शर्मा KBC 12 की दूसरी करोड़पति बन गई हैं। यह एपिसोड 17 नवंबर को प्रसारित होगा।

Web Title: Video: IPS officer becomes second millionaire of 'KBC 12', know what Amitabh Bachchan said just before winning money

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे