नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। इसी बीच मास्क की महत्ता को समझाने के लिए इंडोनेशिया की सरकारी एयरलाइन सेवा गरुड़ इंडोनेशिया ने अपनी नई एयरबस A330-900new को मास्क पहना दिया है। बताया जा रहा है कि एयरबस को भारी-भरकम मास्क पहनाने में करीब 120 घंटे का समय लगा। हालांकि एयरबस में लगा नीला सर्जिकल मास्क असली नहीं है। इसके साथ ही आगे लिखा हुआ है, ‘चलो मास्क पहने'।
इंस्टाग्राम यूजर्स द्वारा गरूड़ एयरलाइन का यह आइडिया काफी पंसद किया जा रहा है। गरूड़ एयरलाइस मास्क पेंटेड एयरबस को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए भेज रही है।
मास्क की पेंटिंग करने में कुल 120 घंटे का समय लगा
रिपोर्ट के अनुसार, विमान को ‘मास्क’ पहनाने के काम 60 लोगों ने
बता दें कि जिन पांच विमानों की चोंच पर मास्क पेंट किया गया है। उन्हें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही उड़ानों पर भेजा जा रहा है। पिछले दिनों सूरत के अठवालाइंस में स्थित प्लेन सर्कल में विमान को मास्क पहनाया था। 14 फीट लम्बे और 5 फीट चौड़े मास्क को पहनाकर यह संदेश दिया गया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं। इससे बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी लोगों को दी गई। प्लेन के पास ही सावधानियों के पोस्टर लगाए गए। ताकि लोग जागरूक हों।