वीडियो: गुरुग्राम में 22 किमी तक पीछा करने के के बाद पकड़े गए गौ तस्कर, बचने के लिए चलती गाड़ी से गायों को फेंका

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2022 11:35 AM2022-04-10T11:35:45+5:302022-04-10T11:44:45+5:30

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां करीब 22 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद 5 गौ तस्करों को पकड़ा गया है। वीडियो में ये तस्कर चलती गाड़ी से गायों को भी फेंकते नजर आ रहे हैं।

Video: cow smugglers arrested in Gurugram after 22 km chase, cattle also thrown on road from running vehicle | वीडियो: गुरुग्राम में 22 किमी तक पीछा करने के के बाद पकड़े गए गौ तस्कर, बचने के लिए चलती गाड़ी से गायों को फेंका

गुरुग्राम में 22 किमी पीछा करने के बाद पकड़े गए गौ तस्कर

Highlightsदिल्ली से गुरुग्राम में दाखिल होने के दौरान चेकिंग के लिए रोकने पर तस्करों ने बढ़ाई गाड़ी की स्पीड।इसके बाद पीछा शुरू हुआ और 22 किमी तक ये सबकुछ चलता रहा, इसका वीडियो भी सामने आया है।वीडियो में ट्रक से भाग रहे पशु तस्कर बीच-बीच में गायों को सड़क पर फेंकते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के पास गुरुग्राम से पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों को 22 किमी तक तेजी से पीछा करने के बाद पकड़ा गया। इस दौरान जिस ट्रक में तस्कर सवार थे और भागने की कोशिश कर रहे थे, उसका टायर भी क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं, तस्करों ने भागने के दौरान बीच रास्ते में गायों को बाहर सड़क पर भी फेंका ताकि खुद को बचा सकें।

अधिकारियों ने गुरुग्राम के साइबर सिटी इलाके में शनिवार तड़के हुए अभियान का ब्योरा देते हुए बताया कि गौ-तस्करों के पास से कुछ देशी बंदूकें और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

दिल्ली से गुरुग्राम में दाखिल होने के दौरान हुआ शक

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम में दाखिल होने के दौरान ट्रक को रोकने का इशारा किया गया था। ऐसे में तस्करों ने वाहन की गति तेज कर दी। इसके बाद इसका पीछा शुरू हुआ। इस दौरान गोरक्षकों द्वारा ट्रक का टायर पंचर किए जाने हो जाने के बावजूद आरोपी तस्कर तेज गति से उसे चलाते रहे।

22 किमी तक पीछा किए जाने के दौरान, कई जगहों पर तस्करों ने तस्करी की गायों को चलती गाड़ी से बाहर फेंकां ताकि गौरक्षकों का ध्यान भटकाया जा सके।

एनडीटीवी के अनुसार एक गौरक्षक अशोक ने बताया, 'इन गौ तस्करों को 22 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया। इनके वाहन से अवैध हथियार और गोलियां भी बरामद की गईं। गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।'

यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में गौतस्कर पकड़े गए हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार ने गाय की तस्करी के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं और गायों की सुरक्षा के लिए एक आयोग भी बनाया गया है। हालांकि इन सबके बावजूद राज्य में पशु तस्करी बढ़ रही है।

Web Title: Video: cow smugglers arrested in Gurugram after 22 km chase, cattle also thrown on road from running vehicle

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे