मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी कार्ड पर छपवाया राम-सीता के स्वयंवर का फोटो, ये है वजह

By भाषा | Updated: April 22, 2019 18:19 IST2019-04-22T18:19:10+5:302019-04-22T18:19:10+5:30

अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के चिलौआ गांव में रहने वाले इबारत अली की बेटी की 30 अप्रैल को अल्लाहगंज निवासी सोनू के बेटे के साथ शादी होनी है ।

Uttar Pradesh Muslim family wedding card print Lord ram sita photo | मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी कार्ड पर छपवाया राम-सीता के स्वयंवर का फोटो, ये है वजह

मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी कार्ड पर छपवाया राम-सीता के स्वयंवर का फोटो, ये है वजह

शाहजहांपुर जिले के एक मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के लिए दिए जाने वाले निमंत्रण पत्र पर भगवान राम सीता के स्वयंवर का फोटो छपवा कर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है । अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के चिलौआ गांव में रहने वाले इबारत अली की बेटी की 30 अप्रैल को अल्लाहगंज निवासी सोनू के बेटे के साथ शादी होनी है ।

इबारत अली ने बेटी की शादी में न्यौता देने के लिए निमंत्रण पत्र में मक्का मदीना या मुस्लिम धर्म के फोटो ना छपवा कर भगवान राम और सीता के स्वयंबर की फोटो छपवाई है ।

अली ने सोमवार को भाषा को बताया कि चिलौआ गांव में 1800 की हिन्दू आबादी है । गांव में अकेले उनका ही मुस्लिम परिवार रहता है परंतु ‘‘हिंदुओं ने हमें कभी भी एहसास नहीं होने दिया कि हम मुस्लिम हैं ।’’

उन्होंने बताया कि वह हिन्दू—मुस्लिम दोनों धर्मों को मानने वाले व्यक्ति हैं इसीलिए गांव के प्रसिद्ध देवी मंदिर में उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी का निमंत्रण पत्र चिलौआ देवी माता को अर्पित किया है । 

Web Title: Uttar Pradesh Muslim family wedding card print Lord ram sita photo

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे